शादी के दौरान चोरी हुए गहनों को बरामद करने में पुलिस हुई कामयाब

ठाणे |      ठाणे शहर स्थित एक हॉल से विवाह के दौरान चोरी हुए 19 लाख मूल्य के गहनों को मध्यप्रदेश से बरामद करने में कासरवडवली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जबकी आरोपी पुलिस के चंगुल से भागने में कामयाब हुए , पुलिस ने दावा किया है की मुख्य आरोपी बबलू सिसोदिया और उसके दो साथियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा , पुलिस उपायुक्त विनय राठौड़ के मुताबिक उक्त शातिर गिरोह विवाह समारोह पर नजर रखता है और भीड़भाड़ का फायदा उठाकर सात से दस , ग्यारह वर्ष के छोटे बच्चो को भीतर छोड़ देता है और फिर बच्चे मौका पाते ही बताये अनुसार गहनों और रुपयों को लेकर चंपत हो जाते हैं बच्चों के फ्रंट पर होने के चलते मुख्य आरोपी निगाह में नहीं आते हैं 30 नवंबर को घोड़बंदर रोड स्थित एक मैरेज हॉल से विवाह समारोह के दौरान स्टेज पर रखा 45 तोले गहने का बैग अचानक गायब हो गया था     |

अनिता सिंह ( बदला नाम ) ने गहनों के चोरी होने की शिकायत कासरवडवली पुलिस स्टेशन में दर्ज की थी , हॉल में लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज की जाँच करने पर छोटे बच्चो द्वारा गहनों पर हाँथ साफ़ करने की बात सामने आयी थी , पुलिस छानबीन में चोर गिरोह के मध्यप्रदेश के राजगढ़ स्थित गुलखेड़ी में होने की बात का पता चला था , पुलिस उपायुक्त राठौड़ , सहायक पुलिस आयुक्त पंकज शीरसाट के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर खैरनार की अगुवाई में पुलिस निरीक्षक जयराज रणवरे , अविनाश कालदाते , वैभव धुमाल , ए.पी.आई. सागर जाधव , शहदेव पालवे की टीम गुलखेड़ी गयी थी , उपायुक्त राठौड़ के अनुसार पुलिस टीम लगातार 6 दिन वहां थी , आरोपियों के बार बार लोकेशन बदलने के चलते वे पुलिस के हाँथ नहीं लग रहे थे , आखिरकार स्थानीय पुलिस की मदद से ठाणे पुलिस ने एक घर पर छापा मारा , आरोपियों को पुलिस की भनक लग गयी थी , परिणामस्वरूप आरोपी भाग निकलने में कामयाब हो गए लेकिन घर के भीतर रखा 42 तोला आभूषण पुलिस के हाँथ लग गया , बहुत कोशिश के बावजूद भी जब आरोपी पकड़ में नहीं आये तो पुलिस की एक टीम गहनों को लेकर ठाणे वापस आ गयी       |