शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए की गई नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

ठाणे | डायरिया से होने वाली बाल मृत्यु को रोकने के लिए ठाणे जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक विशेष अतिसार नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है और छोटे बच्चों वाले परिवारों का एक स्वास्थ्य टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और बच्चों में दस्त को रोकने के तरीके के बारे में जानकारी दी जाएगी , इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन की दृष्टि से पांच तालुकों के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब डांगड़े के आदेश पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं  |

बता दे कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब डांगडे , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रूपाली सतपुते के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में यह पाक्षिक कार्यक्रम माता-पिता और देखभाल करने वालों में डायरिया की रोकथाम और प्रबंधन के साथ-साथ कोविड-19 रोगों के बारे में उचित मार्गदर्शन करेगा , जिससे डायरिया से पीड़ित बच्चों में ओ.आर.एस. और जिंक का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित हो सके , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ओ.आर.एस. कार्नर भी होगा , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का उद्देश्य केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार बाल मृत्यु दर को कम करना है और देश में 5 साल तक के बच्चों की मौत का सबसे बड़ा कारण डायरिया है तथा 11 फीसदी बच्चे डायरिया से पीड़ित हैं वहीं गर्मी और बरसात के मौसम में शिशु मृत्यु दर अधिक होती है इसलिए इस अभियान का उद्देश्य डायरिया से होने वाली बच्चों की मौत की संख्या को कम करना है एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष रेंगे ने उक्त बातें कही हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *