शास्त्री चौराहे पर अनुदेशकों ने मानव श्रृंखला बनाकर मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन 

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     परिषदीय अनुदेशक संघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आज शास्त्री चौक पर सबको अनुदेशक जमा और अपनी मांगों को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया , प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने पी.ए.बी. 2017 की बैठक में 25 मई 2017 अनुदेशकों के मानदेय को 8470 रुपए से बढ़ाकर 17000 कर दिया गया था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके मानदेय को 8470 से घटाकर 7000 कर दिया और 9 महीने का बढ़ा हुआ 1470 रुपए की दर से रिकवरी भी कर लिया , जिला अध्यक्ष रणनजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के अनुदेशक कोर्ट गए और लखनऊ हाई कोर्ट में 3 जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार को 9% ब्याज के साथ 17000 /- भुगतान करने का आदेश दिया इसके बाद भी भुगतान नहीं किया गया फिर अनुदेशकों द्वारा अवमानना के खिलाफ 18 सितंबर को कोर्ट ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश में राज्य परियोजना अधिकारी उत्तर प्रदेश को नोटिस जारी किया गया कि 23 नवंबर तक 9 प्रतिशत की ब्याज के साथ 17000 का भुगतान किया जाए नहीं तो स्वयं कोर्ट में उपस्थित होकर जवाब दें , सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग 30000 अनुदेशक जुलाई 2013 से कार्य कर रहे हैं अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो दीपावली में खून से पत्र प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखेगे    |