शिक्षण अधिकारी महेश पालकर के मार्गदर्शन में मनपा बच्चों को उत्कृष्ट ऑनलाइन शिक्षा 

मुंबई |       कोरोना संक्रमण के चलते हर गतिविधियों के साथ साथ शिक्षा व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है  , तमाम अवरोधों के बावजूद देश के अनेक स्थानों पर प्रभावी तरीके से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित शालाओं में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी लॉकडाउन के बावजूद सुचारु रुप से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं शिक्षण अधिकारी महेश पालकर के कुशल मार्गदर्शन तथा सुंदर नियोजन के चलते मनपा के बच्चे लगातार सक्रिय रूप से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं पी/दक्षिण , पी/उत्तर , आर/उत्तर तथा आर/दक्षिण वार्ड में ऑनलाइन शिक्षण का बेहतरीन स्वरूप देखने को मिल रहा है उप शिक्षण अधिकारी कीर्तिवर्धन कुड़वे , अधीक्षक के. केकरें तथा शिक्षा निरीक्षक सुनंदा मिराजकर के निर्देशन में यहां बच्चों को बेहतरीन ऑनलाइन शिक्षा मिल रही है दोनों प्रभागों की प्रमुख समन्वयक सीमा से के अनुसार वेड – वेब सीरीज लेक्चर का फायदा बच्चों को विशेष रूप से मिल रहा है एस.एम. शेट्टी स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सब्लोग तथा माय शिफ्ट की सह संस्थापक सरवरी कुलकर्णी के अनुसार बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दी जा रही है     |