शिवशान्ति के अध्यक्ष द्वारा फिर किया गया गरीबो की मदद 

नवी मुंबई  |  एक तरफ मुंबई और महाराष्ट्र में बढ़ते हुए कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यहां लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है तो वही आज लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के पुण्यतिथि तथा लोकशाहीर अन्ना भाऊ साठे की जयंती के अवसर पर शिवशान्ति प्रतिष्ठान के माध्यम से शिवशान्ति व रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह द्वारा नवी मुंबई के कोपरखैरने शहर में फुटपाथ पर जीवन व्यतित करने वाले 100 गरीब परिवारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनाज व सब्जियों का वितरण किया गया ।

बता दे कि विनय सिंह पेशे से एक शिक्षक है लेकिन जब से लॉकडाउन लगा है यह कई हजार परिवार को मदद कर रहे है कभी अनाज देकर तो कभी दवाई बाटकर आज उन्होंने यह काम नवी मुंबई के कोपरखैरणे में किया तो वही इस समय में अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने लोगो को इस बुरे समय मे धैर्य बनाए रखने को कहा तथा शिवशान्ति प्रतिष्ठान द्वारा महीने में एक बार फुटपाथ पर जीवन व्यतीत कर रहे लोगो को अनाज एवं सब्जियों के सहयोग देने की बात भी कही इस मौके पर   राजेन्द्र गोसावी,  रवि कुशवाहा, सत्यप्रकाश शुक्ला तथा शिवम शुक्ला आदि मौजूद रहे  |