कोकण का दर्द कर गया देश को मर्माहत

ठाणे | कोकण में आई बाढ़ के कारण जो जनहानि और आर्थिक क्षति हुई है उसे झेलने की क्षमता ईश्वर कोकण  के लोगों को दें लेकिन बाढ़ के कारण तबाही का मंजर देखकर आज पूरा देश मर्माहत हो रहा है इन बातों का जिक्र करते हुए पूर्व नगरसेवक संजय तरे ने गहरी संवेदना व्यक्त की साथ ही कहा कि तबाह हुए कोकण को हर भारतीय का सहयोग चाहिए ताकि उन्हें बाढ़ की वेदना से मुक्ति मिल सके , इसी क्रम में तरे परिवार की ओर से चिपलूण , महाड और कोल्हापुर के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए राहत सामग्रियां ट्रकों से भेजी गई , इस ट्रक को रवाना करने के पहले संजय तरे के हाथों नारियल फोड़ा गया , इस अवसर पर पूरा तरे परिवार एकजुट हो कोकण को संकट की इस घड़ी से निकालने के लिए ईश्वर से वंदना की |

आपको बता दे कि शिवसेना उपनेता स्वर्गीय अनंत तेरे  के  स्मरणार्थ कोकण के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए समाज सेवक भरत गांगुली की अगुवाई में पहल की गई और महाड , चिपलूण और कोल्हापुर के बाद प्रभावित परिवारों के लिए कपड़े , खाद्यान्न और जीवन आवश्यक सामग्रियों से भरे ट्रक को पूर्व नगरसेवक संजय तरे के हाथों हरी झंडी की गई , इस अवसर पर पूरा तरे परिवार उपस्थित था , तरे परिवार ने इस अवसर पर महाराष्ट्र के दानवीर और सेवाभावी संस्थाओं से आग्रह किया कि वे कोकण का दर्द कम करने आगे आएं , संजय तरे के हाथों नारियल फोड़कर राहत सामग्रियों से भरे ट्रक को चिपलूण , महाड और कोल्हापुर के लिए रवाना किया गया , इस अवसर पर पूर्व नगरसेविका महेश्वरी तरे , हेमलता अनंत तरे , जयेश तरे , पायलट विशाल तरे ,  डॉक्टर प्राजक्ता तरे ,  डॉक्टर आकांक्षा तरे , उप विभाग प्रमुख दादू शिंदे , शाखा प्रमुख संतोष दंत , भरत गांगुली , कुमारी निशिता तरे , सांवली गांगुली आदि के साथ ही स्थानीय नागरिक और शिवसैनिक भी उपस्थित थे |