शिष्यवृत्ती परीक्षा में मनपा विद्यार्थियों ने लहराया परचम 

मुंबई |       लॉकडाउन के बावजूद मुंबई महानगर पालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षण अधिकारी महेश पालकर तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिस तरह से सुंदर नियोजन तथा मनपा शिक्षकों द्वारा जिस तरह से समर्पित शिक्षण किया गया उसके नतीजे भी शानदार आ रहे हैं पूर्व माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा (5 वीं) तथा माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा (8 वीं) फरवरी 2020 में मनपा विद्यार्थियों का रिजल्ट शानदार रहा , पश्चिमी उपनगर के सभी वार्डों में बच्चों के बेहतरीन रिजल्ट आए हैं पश्चिमी उपनगर के 154 बच्चों ने पूर्व माध्यमिक तथा 29 बच्चों ने माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा की मेरिट सूची में जगह बना कर नाम रोशन किया है सबसे अच्छा रिजल्ट एच/पूर्व विभाग का रहा , यहां पूर्व माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा में 57 बच्चे मेरिट सूची में आए , इस वार्ड में हिंदी माध्यम के 52 बच्चों ने तथा उर्दू माध्यम के 5 बच्चों ने पूर्व माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा की मेरिट सूची में जगह बनाई , अंग्रेजी माध्यम के 2 बच्चों ने माध्यमिक स्कूल की परीक्षा में अपना स्थान बनाया है प्रशासकीय अधिकारी छाया साल्वे तथा विभाग निरीक्षक रेशमा जेधिया ने शानदार परिणाम का श्रेय शिक्षण अधिकारी महेश पालकर , उप शिक्षण अधिकारी सुजाता खरे , अधीक्षक अशोक मिश्र के कुशल मार्गदर्शन तथा शिक्षकों की कड़ी मेहनत को दिया है पी/उत्तर विभाग में 30 बच्चों ने पूर्व माध्यमिक तथा 7 बच्चों ने माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा की मेरिट सूची में जगह बनाया , पी/दक्षिण विभाग में 23 बच्चों ने पूर्व माध्यमिक तथा 2 बच्चों ने माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा की मेरिट सूची में जगह बनाया , के/पूर्व विभाग में 14 बच्चों ने पूर्व माध्यमिक तथा एक बच्चे ने माध्यमिक शिष्यवृत्ती की परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान बनाया , आर/मध्य विभाग में 11 बच्चों ने पूर्व माध्यमिक तथा 7 बच्चों ने माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा की मेरिट सूची में जगह बनाया , एच/पश्चिम विभाग के 7 बच्चों ने पूर्व माध्यमिक तथा 2 बच्चों ने माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान बनाया , आर/उत्तर विभाग के 6 बच्चों ने पूर्व माध्यमिक तथा एक बच्चे ने माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान बनाया , के/पश्चिम विभाग के 3 बच्चों ने पूर्व माध्यमिक तथा 3 बच्चों ने माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा की मेरिट सूची में जगह बनाया , आर/दक्षिण विभाग के 3 बच्चों ने पूर्व माध्यमिक तथा 4 बच्चों ने माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान बनाया , शिक्षण अधिकारी महेश पालकर ने सभी बच्चों तथा उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि लॉकडाउन के बावजूद मनपा बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा         |