संगीत साहित्य मंच के तत्वावधान में अटल काव्यांजलि गुगल मीट पर ऑनलाइन संपन्न 

मुंबई |      साहित्यिक , सांस्कृतिक , सामाजिक संस्था संगीत साहित्य मंच के तत्वावधान में शुक्रवार दिनांक 25 दिसंबर 2020 को स्व० अटल बिहारी वाजपेई की पावन जयंती के शुभ अवसर पर शाम 6.00 बजे से 9.00 बजे तक संगीत साहित्य मंच की ऑनलाइन काव्य गोष्ठी संपन्न हुई , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजनौर से रमेश महेश्वरी राजहंस एवं मुख्य अतिथि बिधु भूषण त्रिवेदी गीतकार रहे , कार्यक्रम का प्रारंभ सदाशिव चतुर्वेदी मधुर के द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ , कार्यक्रम का संचालन उमेश चंद्र मिश्रा प्रभाकर द्वारा किया गया , उक्त कार्यक्रम के संयोजक रामजीत गुप्ता गोरखपुर से कुछ व्यवधान के कारण सम्मलित न हो सके , सम्मलित कवियों में उमेश मिश्रा प्रभाकर , ह्रदयांगन संस्था के अध्यक्ष बिधुभूषण त्रिवेदी गीतकार , अरुण मिश्र अनुरागी , सदाशिव चतुर्वेदी मधुर , शारदा प्रसाद दुबे , कल्याण से सत्यदेव विजय , ओम प्रकाश सिंह , नागेन्द्र नाथ गुप्ता रहे , कवियित्रियों में नई मुंबई से तनुजा चौहान और मुंबई से आर.जे. आरती सैया अप्रत्याशित रुप से (वाइल्ड कार्ड एंट्री) उपस्थित हुई      |

सभी रचनाकारों ने अटल बिहारी वाजपेई के सम्मान में स्वरचित तथा कुछ उनकी लिखी रचनाएं प्रस्तुत की , कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश महेश्वरी राजहंस के सुमधुर काव्य वाचन तथा अध्यक्षीय भाषण के साथ संपन्न हुआ , संयोजक रामजीत गुप्ता , सह संयोजक नागेन्द्र नाथ गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी का समापन किया         |