संचारी रोग कार्यशाला से सभी तरह के रोगो से होती है सुरक्षा : सुनील पासवान

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |  संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरगावां में संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान थे , संचारी रोग नियंत्रण कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील पासवान ने बताया कि संचारी रोग कार्यशाला से सभी तरह के रोगो के संबंध में जानकारियां दी जाती है जिससे इस मौसम होने वाले मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार,जेई एईस से बचाव हो सके , समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरगावां के प्रभारी डा० धनंजय कुशवाहा ने बताया कि एक जुलाई से 31 तक पुरे माह संचारी रोग नियंत्रण कार्यशाला आयोजित किया जाएगा ।

इस कार्यशाला में साफ सफाई,हाथ की सफाई, घरों में पानी इकट्ठा नहीं होने देना, बच्चों को जेई का टीका लगवाने, साफ पानी या इण्डिया मार्का हैंडपंप से पानी पीने, सुबह शांम फूल अस्तीन का कपड़ा पहनना, शौचालय के प्रयोग करने के संबंध में जानकारी दिए , इस अवसर पर स्वास्थ शिक्षा अधिकारी डा० मनोज कुमार,श्रीकृष्ण वर्मा एडीओ पंचायत,रामबृक्ष यादव, महेश पासवान पूर्व पार्षद,प्रधान छोटेलाल,एनम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, सफाई कर्मियों सहित संतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।