संदीप हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

गोरखपुर / जोखन प्रसाद   ।

गोला थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी संदीप की हत्या मे नामजद अभियुक्त ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार को पुलिस ने देईडिहा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया , पुछताछ मे उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या मे प्रयुक्त बेंत भी बरामद कराई है , मामले मे दो अन्य अभियुक्त कोटेदार मनोज व प्रमोद का भाई राहूल फरार है , जिसे पुलिस तलाश कर रही है ।

उल्लेखनीय है कि गत पच्चीस अक्टूबर को धनतेरस के दिन संदीप घर से निकला और देर रात तक वापस नही आया , अल सुबह उसकी लाश तामन माता के पास पेड से लटकती मिली थी , जिसे गांव के प्रधान आदि ने मिलकर संदीप के पिता को डरा धमकाकर लाश को बोरे मे भरकर सरयू नदी मे प्रवाहित कर दिया था संदीप के बडे भाई ने खबर पाकर पुलिस को सुचना दिया तथा लाश को बरामद करवाई  ।

पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करवाया तो उसमे सिर पर डंडा मारकर हत्या करने की बात सामने आई , तब पुलिस ने भाई के तहरीर पर गांव के प्रधान व अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया था , तब से अभियुक्त फरार चल रहे थे , बुधवार की सुबह पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया , पूछताछ मे प्रधान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया तथा हत्या मे प्रयुक्त बेंत भी बरामद करवाई है  ।

हत्या करने की वजह बताते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि संदीप हमारे द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच करवाना चाहता था , इसके लिए वह जगह जगह प्रार्थना पत्र दिया था , इसलिए कोटेदार मनोज व भाई राहूल के साथ मिलकर उसे मार डाला , हत्या मे दो अन्य अभियुक्त प्रधान का भाई राहुल तथा कोटेदार मनोज अभी फरार हैं , पुलिस उन्हें तलाश कर रही है ।