सकारात्मक सहयोग देगी महावितरण

ठाणे | आनेवाले गणेशोत्सव के दौरान भक्तों को अपेक्षित सहयोग महावितरण देने जा रही है गणेशोत्सव के निमित्त ठाणे जिला गणेशोत्सव समन्वय संस्था के पदाधिकारियों और महावितरण के अधिकारियों के बीच दी जाने वाली बिजली सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई , इसके साथ ही बैठक में गणेशभक्तों की कई समस्याओं के निदान का आश्वासन भी महावितरण के अधिकारियों ने दिया और इन बातों की जानकारी देते हुए ठाणे जिला गणेशोत्सव समन्वय समिति के अध्यक्ष समीर सावंत ने बताया कि बैठक काफी शहल रही , साथ ही आश्वासन दिया गया है कि गणेशोत्सव के दौरान भक्तों को बिजली आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराने में भरपूर सहयोग दिया जाएगा |

आपको बता दे कि हुई बैठक में महावितरण के कार्यकारी अभियंता ठाणे मंडल सुनील माने , जगदीश जाधव ( अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता ठाणे 2 ) , रमण दातूनवाला ( अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता ठाणे 1 ) , विजय सोनवणे ( अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता वागळे इस्टेट ) के साथ ही ठाणे जिला गणेशोत्सव समन्वय समिति अध्यक्ष समीर सावंत , किरण जाधव , विशाल सिंह , निलेश पवार व यशवंत गायकवाड आदि भी शामिल थे , इसके साथ ही महावितरण के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि गणेश मंडलों की जो अनामत रकम होती है उसे सात दिनों में मंडल के बैंक खाते में जमा करा दिया जाएगा तथा सभी मंडलों से आग्रह किया गया है कि वे सात दिनों के भीतर महावितरण से संपर्क साध अपनी अनामत रकम वापस लें , विदित हो कि हर साल गणेश मंडलों द्वारा बिजली कनेक्शन के लिए 5000/- रुपए अनामत के तौर पर महावितरण द्वारा लिया जाता है यह शुल्क सिंगल फेज के लिए है जबकि तीन फेज के लिए यह रकम दस हजार है लेकिन पहली बार महावितरण जितना कम बिजली उपयोग उतना ही कम अनामत रकम ली जाएगी और जिन मंडलों का बिजली बिल दो हजार होगा , उसकी अनामत रकम दो से तीन हजार होगी , इसके साथ ही जो मंडल पंजीकृत नहीं है और उसका बैंक खाता भी नहीं है तो आवेदक अपने नाम से आवेदन कर सकते हैं जबकि केबल का खर्च मंडल वहन करेगा , इसके साथ ही महावितरण के अधिकारियों ने कहा कि यदि मंडल महावितरण से बिजली लेगा तो प्रति यूनिट तीन रुपए ही लगेंगे लेकिन यदि मंडल किसी व्यक्ति से कनेक्शन लेगा तो उसे प्रति यूनिट आठ से नौ रुपए अदायगी करनी होगी तथा महावितरण के अधिकारियों ने कहा है कि वे गणेशभक्तों को हर संभव सहयोग देने तत्पर रहेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *