सडकों पर दिखी जनता,प्रशासन हुई सख्त

जोखन प्रसाद/ गोला गोरखपुर   ।   गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर मे सोमवार को पूर्व की भांति दुकानें खुली लोग खरीदारी करते नजर आए , लेकिन खबर पाते ही प्रशासन सख्त हुआ और दुकानों को बंद कराया ,
जनता कर्फ्यू को जहां जनता का भरपूर समर्थन मिला वहीं अगले दिन लोगों ने नजरअंदाज कर पूर्व की तरह दुकानों को खोला   ।

नाई की दुकान, मोबाइल की दुकान,सब्जी की दुकान,दवा की दुकान,चाय पानी आदि की दुकानें खुली , लेकिन ग्यारह बजते बजते स्थानीय एसडीएम राजेंद्र बहादुर के आते ही अफरा तफरी मच गई ,  तत्काल दुकानों को बंद कराया , इस दौरान उन्होंने कहा कि सुबह साढे नौ बजे तक ही राशन और सब्जियों की दुकानें खुलेंगी , इसके बाद यदि कोई दुकान खोलता है।तो कार्यवाही की जाएगी , उन्होंने कर्फ्यू का पूर्ण रुप से पालन करने की हिदायत दी  ।
पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद- स्थानीय थाना क्षेत्र मे अनावश्यक रुप से आवागमन कर रहे दो पहिया,चार पहिया वाहनों के खिलाफ पुलिस भी सक्रिय रही , चौराहों पर रोक कर लोगों के आने जाने के कारण का पुछताछ किया , तथा गैरजरूरी कार्यों के लिए घर से बाहर निकलने से मना किया , तथा दुबारा ऐसा करने पर मुकदमा पंजीकृत करने को कहा  ।
एसपी साउथ ने दी चेतावनी- थाना क्षेत्र के गोपालपुर मे एसपी साउथ भी लोगों को चेतावनी दिए , तथा दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कर्फ्यू का शत प्रतिशत पालन करें , तथा कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रुप से बाहर ना निकले यदि ऐसा करता है , तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी  ।