सत्ताधारी शिवसेना की मनमानी से विकलांग हुआ दिवा उपनगर

ठाणे | ठाणे मनपा में सत्ता किंग सत्तासीन शिवसेना की मनमानी के कारण दिवा उपनगर का बुरा हाल हो गया है सत्ताधारी दल द्वारा नियोजन शून्य काम किए जाने के कारण उपनगर के लोगों के जीवन पर गहरा संकट मंडरा रहा है इन बातों का जिक्र करते हुए भाजपा के ठाणे जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहिदास मुंडे ने खुलासा किया है कि नियोजन शून्य विकास काम के कारण लोगों की जान जा सकती है इसका उदाहरण दिवा आगासन रोड बना हुआ है इस रोड का काम किया तो जा रहा है लेकिन सुरक्षा का प्रबंध नहीं किए जाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है |

मुंडे ने मांग की है कि दिवा आगासन रोड पर संरक्षक पट्टी लगाई जाए लेकिन अब तक यह काम नहीं किया गया है यह सब स्थिति के लिए संबंधित ठेकेदार और पूर्व उपमहापौर रमाकांत मढवी जिम्मेदार हैं ऐसा मुंडे का कहना है इस लापरवाही के लिए उन्होंने पूर्व उपमहापौर रमाकांत मढवी को जिम्मेदार ठहराया है विदित हो कि दिवा आगासन रोड बनाने के लिए रोड के आधे भाग को वाहनों की स्वतंत्र आवाजाही के लिए छोड़ दिया गया है तो रोड के आधे भाग को खोदे गए हैं लेकिन दोनों भागों के बीच में संरक्षक पट्टी नहीं दिया गया है इस कारण आए दिन इस रोड पर वाहन दुर्घटनाएं हो रही है संरक्षक पट्टी नहीं होने के कारण वाहन खोदे गए सड़कों के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं दर्जनों बार ऐसा हादसा हुआ है इन बातों का जिक्र करते हुए रोहिदास मुंडे का कहना है कि इसको लेकर यह बार – बार मनपा प्रशासन से भी की शिकायत कर रहे हैं अब तक किसी भी तरह की सुनवाई नहीं हुई है सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि स्थानीय नगर सेवक भी इस संवेदनशील मामले की उपेक्षा करते आ रहे हैं मुंडे ने आरोप लगाया कि नगरसेवक और पूर्व उपमहापौर रामाकांत माधवी दिवा के तमाम विकास कामों का श्रेय लेने के लिए तो उतावले रहते हैं लेकिन वे अब तक दिवा आगासन रोड के मध्य भाग में संरक्षक पट्टी नहीं लगवा पाए हैं इस कारण दुर्घटनाओं का क्रम आगे भी जारी रहेगा। इसकी 100% गारंटी है ऐसा मुंडे ने कहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *