सपाअध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रवासी मजदूर की मौत पर एक लाख रूपये की आर्थिक मदद

प्रयागराज  ।  पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा ने सपाअध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रयागराज के प्रवासी मजदूर सुरेश विश्वकर्मा की पत्नी रीता विश्वकर्मा की मौत पर उनके परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक मदद करने पर विश्वकर्मा समाज की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार ब्यक्त किया , विश्वकर्मा ने कहा समाजवादी पार्टी ही गरीबो मजदूरो और विश्वकर्मा समाज की असली हितैषी है , विश्वकर्मा आज समाजवादी पार्टी के नेताओं वासुदेव यादव एमएलसी , कृष्णमूर्ति यादव जिलाध्यक्ष , निधि यादव प्रत्याशी ,  रमाकान्त विश्वकर्मा , बंगाली व अन्य नेताओ के साथ आर्थिक मदद की आरटीजीएस की कापी लेकर सुरेश विश्वकर्मा के घर पहुंचे , सभी ने रीता विश्वकर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा समाजवादी हमेशा आपके साथ खडी रहेगी , विश्वकर्मा ने अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के पदाधिकारियों तथा पार्टी के नेताओं का भी आभार प्रकट किया जो विश्वकर्मा परिवार के साथ इस संकट की घडी में खडे होकर मदद करते रहे ।

विश्वकर्मा ने कहा कि जो मदद करने का काम सरकार को करना चाहिये वह काम आज विपक्ष में रहकर समाजवादी पार्टी कर रही है विश्वकर्मा ने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने इस परिवार की पूरी मदद की जायेगी इस अवसर पर सपा नेता प्रभाकर यादव , मानसिंह यादव , सुरेश मौर्य , बृजपाल यादव , मुलायम यादव , आरबी पाल , विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश सचिव महेंद्र विश्वकर्मा , जिलाध्यक्ष रामनिरंजन विश्वकर्मा , अध्यक्ष गंगापार राजू विश्वकर्मा , अध्यक्ष हडिया रमाकान्त विश्वकर्मा ,  बंगाली महेन्द्र विश्वकर्मा , श्रीराम विश्वकर्मा , हरिश्चन्द विश्वकर्मा सावित्री विश्वकर्मा , ओमनरायन विश्वकर्मा , विनोद विश्वकर्मा , राजेश विश्वकर्मा , सुरेन्द्र विश्वकर्मा , लालचन्द विश्वकर्मा ,  श्याम लाल विश्वकर्मा , अशोक विश्वकर्मा , दीपनारायन विश्वकर्मा ,  श्री चन्द विश्वकर्मा सहित विश्वकर्मा समाज के बडी संख्या में लोग उपस्थित थे  ।