शिवशांति व रुद्र प्रतिष्ठान की ओर से आर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण

ठाणे  ।   रुद्र प्रतिष्ठान एक सेवाभावी संस्था है जो सामाजिक , धार्मिक , शैक्षणिक , स्वास्थ्य , पर्यावरण , वृक्षारोपण आदि के कार्य क्षेत्रों में सदैव तत्पर रहती है अब संस्था संचारबंदी के दौरान से ही कोविड 19 जैसे भयानक बीमारी से नागरिकों के सुरक्षा की दृष्टि से कोविड 19 स्पेशल टीम तैयार की गई इस टीम के सहयोग से तमाम राहत कार्य किए गए जिसमें राशन किट , मास्क व सेनेटाइजर का वितरण और प्रवासियों के लिए बस की व्यवस्था , मेडिकल संबंधित सुविधाए संस्था की ओर से लोगों को मुहैया कराई गई , संस्था के संस्थापक धनंजय सिंह व अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने पिछले कुछ दिनों से इस महामारी से लड़ने के लिए नागरिकों के भीतर रोगप्रतिरोधक क्षमता बनी रहे इस लिए आर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण लगभग 3 हजार घरों व अनाथ आश्रम औऱ वृद्धा आश्रम में वितरण किया गया है ।

इसके अलावा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय सिंह ने दवा वितरण करते समय लोगों को घर में रहने की सलाह दी इस सभी पुनीत कार्य में विशेष सहयोग पूर्व पुलिस महानिरीक्षक सू. चक्रवर्ती , परम् पूज्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य , ठाकुर अमर सिंह , सुभाष कमल , अंजन चंदा , गजेंद्र तोमर धनंजय शाही ,बलजिंदर कुमार , सुशील पुरोहित व संस्था के सभी सदस्यों के मार्गदर्शन से किया जा रहा है संस्थापक धनंजय सिंह ने कहा कि यह सेवा आगे भी जारी है  ।