सपा नेता जितेन्द्र यादव के पत्नी की 5 सूत्री माँगो पर एस डी एम ने किया हस्ताक्षर

महराजगंज  ।   महराजगंज फरेन्दा थाना क्षेत्र में हुई महिला जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी के पुत्र जितेन्द्र यादव की हत्या कर दिया गया मृतक जितेंद्र यादव की डेड बॉडी 50 घंटे बीत चुके थे लेकिन अंतिम संस्कार नहीं किया गया था और
मृतक सपा नेता जितेंद्र यादव की पत्नी बबिता यादव एवं परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि गलत एफआईआर लिखे जाने से अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हुए थे  ।

बुधवार को बबिता यादव के 5 सूत्री मांग को लेकर अड़े रहे जिसमें निम्नलिखित 5 सूत्री मांगे, सुरक्षा हेतु एवं शस्त्र की मांग, परिवार की सुरक्षा,पचीस लाख अहेतुक सहायता, विधायक के खिलाफ कार्रवाई, एक सरकारी नौकरी मांगों पर सदर एसडीएम के आश्वासन एवं लिखित पत्र पर हस्ताक्षर कर परिजनों को प्रेषित किया गया ,  स्थानीय पूर्व विधायक विनोद मणि त्रिपाठी के काफी संवाद करने के बाद जितेंद्र यादव के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया    ।

मृतक जितेंद्र यादव का अंतिम संस्कार जलालगढ़ एवं मुर्दहवा घाट पर किया गया , इस संबंध में फरेन्दा सीओ अशोक कुमार मिश्र का कहना है कि परिजनों के तहरीर के अनुसार धारा 161 में समाहित कर दिया जाएगा जिसकी विवेचना शीघ्र की जाएगी ,
इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विनोद मणि तिवारी, जिला अध्यक्ष राजेश यादव , सपा नेता सैयद अरसद, गंगा यादव ,सीओ फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र, फरेन्दा एवं सदर एसडीएम राजेश जयसवाल ,फरेन्दा कोतवाल एके सिंह, पुरंदरपुर थाना उपनिरीक्षक गंगा यादव, एवं अन्य थाने के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।