विधायक ने किया सरयू नहर का निरीक्षण, दिया आवाश्यक दिशा निर्देश

जोखन प्रसाद/गोरखपुर  ।   गोला ब्लाक के बारानगर मे स्थित सरयू नहर का स्थानीय विधायक विनय शंकर तिवारी ने मंगलवार को निरीक्षण किया , तथा मातहतों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिया , निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि नहर किसानों के लिए सिंचाई का प्रमुख साधन है  ।

लेकिन काफी समय से नहर से संबंधित किसानों को नहर मे जमी सिल्ट की वजह से समय से पानी नही मिल पा रहा है , इसके सफाई की मांग मै काफी समय से करता रहा हूं , इसके अलावा उन्होंने अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि नहर के हेड से लेकर टेल तक पानी प्रत्येक दशा मे पहुंचना चाहिए , जिससे कि सभी किसान लाभान्वित हो सकें  ।

तथा नहर से निकली सिल्ट के निपटान के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया , जिससे सडक साफ सुथरी हो तथा लोगों के आवागमन मे कठिनाई ना हो , इस अवसर परमुख्य अभियंता अजय कुमार, सहायक अभियंता सुनील कुमार शर्मा, अवर अभियंता राधेमोहन पासवान, अरुण तिवारी, राजनरायन तिवारी,गणेश मिश्रा,सन्नी तिवारी, आशिष तिवारी, सुनील तिवारी, सोनू दूबे,अजय राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे  ।