समाजसेवी नंदलाल जायसवाल ने जरूरतमंदों को राशन वितरित किये

नौतनवां ( महराजगंज) – पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस संक्रमण जैसे महामारी के भय के कारण बीते लगभग 40 दिनों से हुए देश व्यापी लाक डाउन के दौरान जहां गरीब,असहाय एवं मजदूर लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है , वही केंद्र एवं प्रदेश की सरकार सहित आम जनमानस भी आगे आ कर गरीबो के दर्द को महसूस करते हुए , मदद में आगे आकर लोगो के दर्द मे शरीक हो कर गरीबों की मदद के लिए नौतनवा कस्बे के राहुलनगर वार्ड 17 के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल ने लगभग पांच दर्जन से ज्यादा जरूरतमंदों को राशन एवं नगदी वितरित कर उन्हें राहत पहुंचाया ,  राशन व नगदी पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर भी मुस्कान बिखरी और मदद करने वाले लोगों का धन्यवाद किया  ।

समाजसेवी नंदलाल जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है जिसमें सबसे ज्यादा गरीब लाचार एवं मजदूरों को रोजी रोटी की मार झेलनी पड़ रही है , ऐसे में एक तरफ जहां सरकार सभी की मदद करने में जुटी है , वहीं एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए सभी सक्षम लोगों को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए , जो लोग रोजी-रोटी के संकट से संघर्ष कर जूझ रहे हैं  उन्होंने कहा कि समाज में सक्षम लोगों को आगे आकर बिना भेदभाव जाति धर्म से ऊपर उठकर अपने आसपास एवं क्षेत्र में गरीब लाचार मजदूर लोगों को चिन्हित कर उन्हें राहत देने का काम करना चाहिए , यही सबसे बड़ी समाज सेवा है , इस दौरान संतोष जायसवाल, शंभूनाथ मिश्रा, संजय सिंह, राकेश जायसवाल, भगवती प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे  ।

नौतनवां से श्रवण अग्रहरि कि रिपोर्ट