सय्यद अफजल मियां के निधन होने पर किया गया ग़म का इज़हार

नौतनवां / पंकज माणि त्रिपाठी |       आल इंडिया उलमा मशाईख बोर्ड की नौतनवां शाखा में नौतनवां के जी.एन. मार्केट में सय्यद आवास पर हाजी सय्यद इफ्तेखार साहब एवं मौलाना सय्यद अबरार साहब की सदारत में एक इसाले सवाब की महफ़िल हुई जिसमें महरारा शरीफ के सज्जादा नशीन , हज़रत सय्यद , अमीन मियां कादरी के छोटे भाई आई.पी.एस. आफिसर ए.डी.जी. मध्य प्रदेश पुलिस सय्यद अफजल मियां के लंबी बीमारी के बाद निधन होने पर ग़म का इज़हार किया गया और उनके लिए दुआ की गई इस अवसर पर बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता मौलाना मकबूल सालिक मिस्बाही ने खिताब करते हुए कहा कि यह हमारा बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई मुमकिन नहीं है और हम इस ग़म की घड़ी में खानकाहे माहरारा के साथ खड़े हैं और बोर्ड की जानिब से इस तरह की महफ़िल जगह जगह हो रही हैं क्योंकि यह सिर्फ एक खानकाह का नुकसान या किसी एक घर के किसी फर्द के चले जाने की बात नहीं है बल्कि यह कौम का नुकसान है एक खुश अखलाक , जिहोश , साहिबे किरदार शकसियत हमारे बीच से रुखसत हुई है हम सब रंजीदा ( अत्यंत खुश ) है और मौलाना ने कहा कि हम दुआ करते हैं कि मौला इनके मकामात बुलंद फरमाए और सबको सब्रे जमील अता फरमाए सय्यद कमरुद्दीन मिस्बाही और उलमा मशाइख़ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मौलाना बरकत मिस्बाही ने भी शोक सभा को संबोधित किया , इस अवसर पर मुख्य रूप से मौलाना सेराजुल हक़ साहब , मौलाना कमरे आलम साहब , हाफ़िज कलीमुल्लाह क़ादरी , क़ारी महताब साहब , सय्यद सेराज , सय्यद अफ़ज़ाल , सय्यद बेलाल , सय्यद वक़ार , शकील हाशमी , नासिफ अंसारी , गुलफाम क़ुरैशी समेत कसीर तादाद में लोग शरीक रहे , यह जानकारी इलाक़ाई मीडिया इंचार्ज मास्टर मोहम्मद शमीम क़ुरैशी अशरफी ने दी है        |