सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थ नगर ll द्वारा जरूरतमंद लोगो को मास्क, सेनेटाइजर एवं भोजन वितरण किया

महाराजगंज /  आकाश अग्रहरि  ।   नौतनवा (महराजगंज )- कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए। 21अप्रैल को जोगियाबारी में 66वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II के तत्वाधान में “डी” समवाय जोगियाबारी के टीम ने जोगियाबारी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को भोजन, मास्क तथा सेनिटाइजर का वितरण किया और कोरोना वायरस की गंभीरता के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की गई ,  उप निरीक्षक यशपाल सिंह ने कहा कि ऐसी महामारी के समय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचना बेहद जरूरी है एवं ग्रामीण जनता से कहा कि आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिनचर्या के कार्य करें और सरकार द्वारा जारी कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशो की पालना करते हुए अपनी एवं अपने परिवार व समाज की रक्षा करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं ।


इस मौके पर उप निरीक्षक यशपाल सिंह, उप-निरीक्षक विनोद कुमार, उप-निरीक्षक प्रेमजीत लाल, सहायक उप-निरीक्षक संचार नशीब, सहायक उप-निरीक्षक कपपोर चंद, मुख्य आरक्षी यसीर हुसैन, मुख्य आरक्षी रजत ,मुख्य आरक्षी मंटू कुमार, सामान्य आरक्षी पवन, सामान्य आरक्षी कर्मवीर सिंह,सामान्य आरक्षी दल बहादुर छत्री, एवं जोगियाबारी ग्राम के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री पप्पू यादव, सुनील कुमार, रामसेवक मोर्य, सचितानंद के साथ भारी मात्रा में स्थानीय जनता मौजूद रहे , इस क्रम में “ए” समवाय हरदीडाली के ग्राम कोटिया में कोरोना वायरस जैसी आपदा से लोगों को निजात दिलाने के उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों में आज दोपहर का भोजन वितरित किया गया  , लोगों को जागरूक करते हुए सहायक उप कमांडेंट जंग बहादुर ने कहा कि इस कोरोना वायरस के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। �