सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई गुरु नानक जयंती 

ठाणे |       गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व पुरी दुनिया में प्रचलित है गुरु नानक पर्व को सभी समाज व धर्म के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं वहीं शहर में घोडबंदर रोड स्थित डोंगरीपाढ़ा परिसर के गुरु नानक गुरुद्वारा में बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से शाशन और प्रसाशन के नियमो का पालन करते हुए सभी भक्त दरबार में नतमस्तक हुए और गुरुद्वारा प्र्भाधन के लोगो ने सभी लोगो को जागरूक किया की बच्चो एवं बुजुर्गो को लेकर न आये जिसका सभी ने पालन किया और गुरुद्वारा की अध्यक्षा माता जी दविंदर कौर खालसा ने कहा कि इस साल कोरोना काल को लेकर अधिक भीड़ के साथ ही लंगर की भी व्यवस्था को स्थगित कर दिया गया है और उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद की व्यवस्था की गई है और बाकी भक्तों को ऑनलाइन दर्शन करने के लिए निवेदन किया गया है साथ ही स्थानीय भाजपा विधायक संजय केलकर ने फोन कर आशीर्वाद लिया और विधायक निरंजन डावखरे , नगरसेवक मनोहर डुंबरे व बिंद्रा ने गुरुनानक देव का होर्डिंग लगाकर एकता का संदेश दिया और वही दूसरी तरफ शिवसेना के वरिष्ठ नगरसेवक नरेश मनेरा दरबार दर्शन कर लाभ लिया और यह कार्यक्रम रात 12 बजे तक चलता रहा , यह कार्यक्रम कमेटी के सदस्य गुरुचरण सिंह , जगविंदर सिंह , परमपाल सिंह , परमजीत सिंह छाबड़ा , परवीन कौर के साथ ही सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के अथक परिश्रम से सफल हुआ     |