साध्वी अणिमा  का कहना माँ ही मंदिर , माँ ही पूजा , माँ जैसा तीर्थ ना दूजा 

ठाणे |     साध्वी अणिमा के सानिध्य में तेरापंथ भवन गांधीनगर में तेरापंथी सभा बेंगलुरु के तत्वावधान में डिजिटल संगोष्ठी के माध्यम से मां पर विशेष प्रेरणामय कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में गांधीनगर मण्डल भाजपा के अध्यक्ष शैतान सिंह राजपुरोहित की गरिमामय से उपस्थिति रही , आपको बता दे कि साध्वी अणिमा ने अपने ओजस्वी शैली में माँ रूपी महाकाव्य को व्याख्याचित करते हुए कहा की माँ ही मेरा मंदिर , माँ ही मेरी पूजा , मां के समान दूजा न कोई , मां जीवन के प्रत्येक दुख दर्द को स्वयं झेल कर अपने जिगर के टुकड़े को जिस सहजता से बड़ा करती है सचमुच महा निर्माण का काम एक माँ ही कर सकती है , मां ममता का महासागर है , त्याग का महायज्ञ है , सहनशीलता की प्रतिमूर्ति है , मां के आंचल में सूरज की रोशनी है तारों की टीम टीम आहट है चांद की चांदनी है फूलों की खुशबू और झरनों का कल कल है , मां – बाप के कर्ज को उतारने का फर्ज अदा कीजिए , उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में सब ओर से धोखा खाया जा सकता है किंतु तुम्हारी मां तुम्हें कभी धोखा नहीं दे सकती मां – बाप के उपहारों के प्रति कृतज्ञ बने उनके धार्मिक अनुष्ठान में सहयोगी बने तभी ऋण से उऋण बन पाओगे , साध्वी ने कहा कि बेंगलुरु तेरापंथी सभा के सामायिक चिंतन एवं क्रियान्वित से दूर बैठे घर बैठे हजारों लोग प्रवचन के माध्यम से आध्यात्मिक पोषण प्राप्त कर सकते हैं , बता दे कि सभा मंत्री नवनीत मुथा के चिंतन से आज श्रावक समाज इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो रहा है और उत्साही , कर्मठ एवं चिंतनशील कार्यकर्ता है नवनीत , सभा अध्यक्ष सुरेश दक व पूरी टीम , महिला मंडल , तेयुप का भी सक्रिय सहयोग रहा है    | साध्वी कर्णिका श्रीजी , साध्वी सुधाप्रभा , साध्वी समत्वय यशा , साध्वी मैत्रीप्रभा ने मंगल संगान किया एवं साध्वी मैत्रीप्रभा ने कहा हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है और सफलता की चाबी है धैर्य और पुरुषार्थ , पुरुषार्थ का हल लेकर व्यक्ति अपने जीवन रूपी खेती में सफलता के मोती निपजा सकता है सभा मंत्री नवनीत मुथा ने संचालन करते हुए कहा कि सहजता , स्नेहशीलता व सरलता का नाम है मां , संस्कार व संस्कृति की संपोषिका का का नाम है मां , त्याग व समर्पण की कहानी है मां , भाजपा गाँधीनगर क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष शैतान सिंह राजपुरोहित ने कहा मैं लंबे अरसे से तेरापंथ समाज से जुड़ा हुआ हूं , पूज्य आचार्य के चातुर्मास में उनके अमृत वचनों का श्रवण कर लाभान्वित हुआ आज साध्वी के मुखारविंद से मां की महिमा सुनकर सभी गदगद हुए , इस अवसर पर अनेक समाजो के गणमान्य व्यक्ति विशेष उपस्थित थे जिन्होंने साध्वी से निवेदन किया की आप हमारे समाज के लोगों को भी ऐसा पाथेय प्रदान करें , प्रवासी समाज से  मुकेश अग्रवाल , कांतिलाल  राजपुरोहित , केवल सीरवी , दिलिप खण्डेलवाल , राजाजी नगर सभा मंत्री महावीर मेहता , यशवंतपुर सभा सहमंत्री सुनील बाबेल विशेष उपस्थित रहे और सभा अध्यक्ष सुरेश ने स्वागत भाषण तथा महिला मंडल अध्यक्ष मति शांति सकलेचा ने आभार दिया एवं तेयुप अध्यक्ष विनोद मुथा , सभा सहमंत्री राजेन्द्र बैद एंव ललित अच्छा ने अथितियों का अभिनन्दन किया बता दे कि अनिल पोखरना , ऋषभ सेठिया , लता कोचर , महावीर मेहता , रवि सामरा , विनय बैद का सराहनीय सहयोग प्रचार प्रसार में व व्यवस्था में किरण कटारिया , राजू धोका , कमलेश बरडिया का विशेष श्रम रहा    |