सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के निर्माण में अनदेखी पर होगी कार्रवाई

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर अपनी पंचायत राज विभाग की टीम के साथ आज विकासखंड उरुवां की ग्राम पंचायत दुघरा , रसूलपुरमाफी , उरुवां ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम कुशल देइया में ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण की गुणवत्ता देखी गई विगत दिनों ग्रामीणों द्वारा निर्माण में प्रयुक्त की जा रही सामग्री की गुणवत्ता पर शिकायत की गई थी जिस के क्रम में आज अचानक हिमांशु शेखर ठाकुर जिला पंचायत राज अधिकारी , अपर जिला पंचायत राज अधिकारी , राजेश कुमार सिंह एवं जिला समन्वयक बच्चा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया निरीक्षण में तीनों ग्राम पंचायतों में ईंट की गुणवत्ता अत्यंत खराब पाए जाने पर पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को कड़ी फटकार लगाई गई तथा मौके पर ही निर्देशित किया गया कि ईट को भट्टे पर वापस कर नए उच्च गुणवत्ता के ही मंगाकर काम कराया जाए तथा सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेशन हेतु खिड़कियां तथा यूरिनल हेतु अलग – अलग पार्ट तथा मल के उचित निस्तारण हेतु गड्ढे की जुड़ाई तथा गड्ढे की गहराई पर राज मिस्त्री को ध्यान दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया , शौचालयों के समुचित प्रयोग हेतु दिव्यांग जनों के प्रयोग हेतु कमोड लगाया जाने तथा छोटे बच्चों के प्रयोग हेतु बेबी फ्रेंडली शौचालय का निर्माण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया , पंचायत भवन के निर्माण में गुणवत्ता खिड़की दरवाजे लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया जबकि निम्न गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था रसूलपुर माफी में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में जे.के.एस. सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है जो उच्च गुणवत्ता का सीमेंट नही पाया गया   |

जे.ई. / ए.ई. एस प्रभावित ग्राम पंचायत उरुवा में राज्य मुख्यालय पंचायती राज द्वारा उपलब्ध कराए गए साबुन का 15 अक्टूबर 2020 को विश्व हाथ धुलाई दिवस के पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार हेतु ग्राम पंचायत के परिवारों को साबुन वितरित कर लोगों को हाथ धोने की महत्ता के बारे में बताया गया तथा प्रत्येक परिवार में यह अनुरोध किया गया कि लोग शौच के पूर्व तथा खाना खाने के पहले एवं खाना बनाने के पूर्व खासतौर से हाथ धो लें तथा दिन भर में बार – बार हाथ धुलने की प्रक्रिया अपनाने हेतु अनुरोध किया गया जिससे कि कोरोनावायरस जैसी भयावह एवं खतरनाक बीमारी से भी बचा जा सकता है और जिला पंचायत राज अधिकारी के निरीक्षण में राजेश कुमार सिंह अपर जिला पंचायत राज अधिकारी बच्चा सिंह जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ग्राम पंचायत दुघरा , ग्राम प्रधान जगदीश सिंह , सचिव विनोद कुमार , ग्राम पंचायत रसूलपुर माफी , ब्लॉक उरुवा , ग्राम प्रधान कन्हैया लाल , सचिव अनीश कुमार
कुशलदेइया , ग्राम प्रधान स्वेता सिंह , सचिव उमेश कुमार , सहायक विकास अधिकारी पंचायत शैलेश राय , खण्ड प्रेरक उपेन्द्र कुमार सिंह , अनुज कुमार श्रीवास्तव तथा आदित्य सिंह आदि मौजूद थे   |