सामूहिक योग कर कैडेटों ने दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

खजनी / गोरखपुर | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को 45 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में खजनी स्थित श्रीमती द्रोपदी देवी पीजी कालेज में चल रहे दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट व तहसील प्रशासन ने सामूहिक योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और सामूहिक योग कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया |

कार्यक्रम का आरंभ करने के बाद कैंप कमांडेंट कर्नल अनुराग सूद ने कहा कि योग हमारे स्वस्थ जीवन का आधार है , यह हमारे तन-मन को स्फूर्त व निरोग रखता है यह हमारे ऋषि-महर्षियो के वर्षो के साधना का प्रतिफल है  |

जो हमे निरोगी रहकर बेहतर कार्य संपादन का अवसर प्रदान करता है ,  उपजिलाधिकारी विपिन कुमार व तहसीलदार मदनमोहन वर्मा ने कहा कि योग केवल वर्तमान जीवन को ही सुखद नहीं बनाता है  |

यह वह माध्यम है जिससे मुक्ति भी संभव है हमारे महापुरुषों ने इसे मुक्ति साधन भी बताया है प्रशिक्षक शैलेश दुबे ने लोगों को योगाभ्यास कराया संचालन डिप्टी कैंप कमांडेंट ले  कर्नल केपी श्रेष्ठा ने किया  |

इस अवसर पर तहसीलदार मदनमोहन वर्मा, नायब तहसीलदार रामकैलाश यादव, प्राचार्य राजेश कुमार द्विवेदी, रीना मसीह, रवींद्र नाथ सिंह, संतोष सिंह, संतोष कुमार, विजयेंद्र कुमार, कैप्टन राकेश कुमार पांडेय, लेफ्टिनेंट विमलेश कुमार सिंह, डा. वाहिद अली, हरिलाल, रामजनम निषाद, एसएम एसपी गवाली, बीबी ठकुरी, डा. शिवेंद्र त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, संजय प्रजापति, दयानंद, देवाशीष राय, संतोष प्रधान, अंबर राय, लोकबहादुर थापा, केबी थापा, रमेश कर्की आदि सहित बड़ी संख्या में कैडेट उपस्थित थे |