सार्वजनिक जमीन पर दबंगों का कब्जा होने से गांव की मुख्य मार्ग पर है भारी जलजमाव 

बलिया |      बलिया जिले के रसड़ा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर में सार्वजनिक जमीन को दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिससे गांव के मुख्य मार्ग में जलजमाव की समस्या 4 महीने से बनी हुई है वही ग्रामीणों और ग्राम प्रधान के द्वारा नाली निकासी के लिए हल्का लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक सहित उप जिला अधिकारी रसड़ा को प्रार्थना पत्र देकर खादी गड्ढे की जमीन को खाली कराने की मांग की गई लेकिन इस संबंध में राजस्व निरीक्षक द्वारा यह बताया जा रहा है कि वह जमीन खादी गड्ढा के नाम से आवंटित है और खादी गड्ढे की जमीन में गांव के सार्वजनिक नाली के पानी का निकास नहीं किया जा सकता है ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को हर समय अपने घरों से बाहर जाने के लिए इस भारी जलजमाव को पार करना पड़ता है यही नहीं ग्रामीणों द्वारा यह बताया जा रहा है कि छोटे – छोटे बच्चों एवं हम लोगों को आने जाने में काफी असुविधा होती हैं जिससे यहां पर हर समय संक्रमण का भी खतरा बना रहता है जबकि सैकड़ों ग्रामीणों ने एस.डी.एम. रसड़ा को पत्र के माध्यम से अपनी समस्या बताई लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है और गांव में बवाल का बिंदु बना हुआ है     |

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा