हृदयागंन साहित्यिक संस्था का उन्नाव में हुआ गठन 

मुंबई |     राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था हृदयागंन का उन्नाव जनपद के शुक्लाखेड़ा ग्राम में हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था मुंबई की एक नई शाखा गठित की गई , शुक्लाखेड़ा के ग्राम पंचायत के सभापति (प्रधान) विनय कुमार की अध्यक्षता मे शारदा सदन निवास मे आज दिनांक 25 नवम्बर 2020 दोपहर 1:30 पर एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे सर्वश्री बद्री प्रसाद , सूर्य प्रसाद , प्रमोद मिश्रा (औसियां) , अतुल कुमार देवीशंकर , राजेश कुमार , अर्पित पटेल उपस्थित रहे , संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुभूषण विद्या वाचस्पति की उपस्थिति मे यह निर्णय लिया गया कि शुक्लाखेडा में प्रस्तावित राम कथा एवं कवि सम्मेलन तथा इस गांव को सुन्दर और श्रेष्ठ गांव बनाने के लिये नवयुवकों की एक टीम बनायी जाये जो हृदयांगन संस्था के बैनर के नीचे संस्था के नियमों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की साहित्यिक , सामाजिक तथा आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों व गतिविधियों को संचालित करे , इस उद्देश्य से यह प्रस्ताव पास किया गया कि वासुदेव सिंह , बद्रीप्रसाद , विनय कुमार तथा राजेश वर्मा को स्थानीय संरक्षक मनोनीत किया जाये एवं प्रमोद कुमार मिश्र को अध्यक्ष , अतुल कुमार (मोनू) को प्रभारी उपाध्यक्ष तथा सतीश कुमार को सचिव मनोनीत किया जाये , इसके अतिरिक्त सर्वश्री अंशु , लालू , संतोष कुमार , कमलेश कुमार , रामविलास , नीरज कुमार , सुरेश कुमार , जागेश्वर नाना , सत्येन्द्र कुमार , रामचंद्र , रामजी एवं श्रीधर को कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया जाये , इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया गया कि कुछ और सम्मानित एव युवावर्ग को हृदयांगन संस्था की शुक्लाखेड़ा इकाई मे जोड़ा जाये जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का विचार यह था कि अगली बैठक में इस पर विचार किया जायेगा , उपस्थित सभी महानुभावो ने हृदयांगन संस्था की इस पहल का पुरजोर अभिनंदन किया और आज की बैठक के अध्यक्ष विनय कुमार ग्रामप्रधान तथा विधुभूषण त्रिवेदी के समक्ष हृदयांगन संस्था के उद्देश्यों को संचालित करने मे हर तरह का सहयोग देने का संकल्प किया , अतुल कुमार (मोनू) ने धन्यवाद पारित कर बैठक का समापन किया तथा जलपान के साथ बैठक विसर्जित की गयी , सूत्रों से ज्ञात हुआ कि शुक्लाखेड़ा हृदयांगन संस्था के अध्यक्ष विधुभूषण विद्यावाचस्पति का पैतृक निवास स्थान है जिसे वे युवाशक्ति की ताकत से इस शुक्लाखेड़ा गांव को आदर्श गांव बनाने का सपना साकार करना चाहते है उक्त सराहनीय कार्य हेतु मुंबई से उमेश मिश्रा , विनय शर्मा दीप ने शुभकामनायें भी दी       |