सावन में नहीं निकलेगी कांवड़ यात्रा : एसपी साउथ

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |  गोला थाना परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई तथा सावन माह मे आयोजित होने वाले मेले के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कावड़ यात्रा पर रोक लगाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार सावन में कावंड़ यात्रा नहीं निकाली जाएगी तथा किसी भी स्वयंसेवी संस्था द्वारा लंगर का आयोजन नहीं किया जाएगा , मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए एक साथ पांच लोगों से अधिक लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा सभी लोगों को अनिवार्य रुप से मास्क का प्रयोग करना है यह निर्णय शासन द्वारा निर्धारित किया गया है ।

उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी कोरोना महामारी की वजह से सभी लोग फिजिकल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन करेंगे तथा किसी अप्रिय घटना की सुचना तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराना है इस अवसर पर सीओ श्यामदेव बिंद , थाना अध्यक्ष हेमेंद्र पांडेय , एसआइ मो.कादिर , विवेक चतुर्वेदी , संजय यादव , जगरनाथ , भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन , उ व्या म बासगाँव सर्किल के जिलाध्यक्ष भागीरथी प्रसाद , स्वर्णकार व्यापार मण्डल अध्यक्ष सत्यव्रत तिवारी , उदयशंकर गुप्ता , अनूप गुप्त , विक्रांत साहनी , दीपक जायसवाल , इमरान अंसारी , दिलीप गुप्ता , रामपुरन गुप्ता , राजकुमार प्रजापति , विकास कसौधन , बबलू सोनकर सहित आदि लोग मौजूद रहे ।