कोविड 19 की सैम्पल जांच के लिए लगेगा कैंप

महाराजगंज |  नौतनवा मे 28 जून को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज द्वारा जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया था कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एक दिन के लिए कोविड 19 सैंपल कलेक्शन हेतु कैंप लगाया जाना है , जिसको दृष्टिगत रखते हुए कल 6 जुलाई सोमवार को नौतनवा ब्लाक के रतनपुर मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड 19 सैंपल कलेक्शन हेतु कैंप का आयोजन किया जाना है , वही 7 जुलाई को निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच सैंपल कलेक्शन हेतु कैंप लगेगा , इस कैंप में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों उनके परिजनों तथा संपर्क में आए अन्य लोगों का टेस्ट होना है ।

यदि किसी व्यक्ति को कोरोना की आशंका है तो वह भी अपना टेस्ट कैंप पर करवा सकते हैं , रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अमित गौतम ने बताया कि 6 जुलाई सोमवार को रतनपुर सीएचसी पर कोविड 19 जांच हेतु कैंप का आयोजन होगा जिसमें बाहर से आए प्रवासी मजदूरों व उनके संपर्क में आए लोग एवं प्रवासी मजदूरों के परिवारीजनों की सैंपल ली जायेगी , इसकी सूचना पत्र के माध्यम से उप जिलाधिकारी नौतनवा को दे दी गई है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व मे घोषित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 जांच हेतु सैंपल कलेक्शन के लिए कैंप लगाने का आदेश दिया गया है , सभी बीसीपीएम व कलेक्शन इंचार्ज कलेक्शन सेंटर पर रहेंगे ऐसे में सेंटर पर सांफ़ सफाई दवा और इमरजेंसी सेवा दुरुस्त रखने की कड़ी हिदायत भी दी गई है ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट