गोरखपुर के पैनेशिया अस्पताल विवाद में भाजपा सांसद पर गंभीर आरोप

गोरखपुर | पैनेशिया अस्पताल पर कब्जे को लेकर सोमवार को हुए विवाद में दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है एक पक्ष से निदेशक मंडल के संस्थापक सदस्य डा. प्रमोद सिंह ने एसएसपी डॉ. सुनील गुप्त को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की तो दूसरे पक्ष से निदेशक मंडल के एक अन्य संस्थापक सदस्य विजय कुमार पांडेय ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से मंगलवार को कैंट थाने में तहरीर दी डा.प्रमोद ने आठ नामजद सहित 40-50 लोगों पर अस्पताल में घुसकर हंगामा और लूटपाट करने का आरोप लगाया है , हंगामे की वजह से कई मरीजों की जान पर बन आने की बात भी कही है वहीं विजय कुमार पांडेय ने तहरीर और मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में डा.प्रमोद के साथ ही भाजपा सांसद कमलेश पासवान और उनके विधायक भाई डा.विमलेश पासवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं उधर मंगलवार देर शाम भाजपा सांसद कमलेश पासवान की तरफ से भी कैंट थाने में तहरीर दी गई जिसमें आठ नामजद और 40-50 अज्ञात पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली देने का आरोप है  ।
तो वही  निदेशक मंडल के संस्थापक सदस्य विजय कुमार पांडेय ने तहरीर और मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि निदेशक मंडल के अन्य सदस्यों के साथ वह अस्पताल गए थे इसी बीच भाजपा सांसद कमलेश पासवान दो-तीन गाडिय़ों से कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे जिसके साथ डा.प्रमोद भी मौजूद थे आरोप है कि सांसद और डा.प्रमोद तथा उनके साथ आए लोग उन्हें तथा निदेशक मंडल के अन्य सदस्यों के साथ दुव्र्यवहार करने लगे इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी ,  मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में विजय कुमार पांडेय ने सांसद के विधायक भाई डा.विमलेश पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है उन्होंने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की है ।
भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने तहरीर में आठ नामजद और 40-50 अज्ञात पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया है महत्वपूर्ण बात यह है कि सांसद ने जिन आठ लोगों को नामजद किया है, वही लोग डॉ.प्रमोद की तहरीर में भी आरोपित हैं सांसद ने तहरीर की प्रति अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, एडीजी जोन गोरखपुर, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी और सीओ कैंट को भी प्रेषित की है , बता दे कि छात्रसंघ चौराहे पर स्थित पैनेशिया अस्पातल पर कब्जे को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा है सोमवार को दिन में 12 बजे के आसपास मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब मालिकाना हक का दावा करने वाले दो पक्षों के लोग एक साथ अस्पताल पहुंच गए दोनों पक्षों में झड़प के बाद हाथापाई की नौबत आ गई थी, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली दोनों पक्षों से आठ लोगों को हिरासत में भी लिया था बाद में सीआरपीसी की धारा 107/116 में पाबंद करने के बाद सभी को थाने से ही छोड़ दिया गया , पैनेशिया अस्पताल में हुए विवाद के मामले में तीन तहरीर मिली है पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ऐसा कहना क्षेत्राधिकारी कैंट – सुमित शुक्ल का है , देखना यह है की यह मामला और कितना तूल पकड़ता है  |