स्थानीय खिलाड़ियों को मिले वरीयता

ठाणे | ठाणे महानगरपालिका द्वारा सालाना बड़े पैमाने पर कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया जाता है इस स्पर्धा में राज्यभर के कबड्डी खिलाड़ी और टीमें भाग लेती हैं लेकिन ऐसी महत्वपूर्ण स्पर्धा में ठाणे शहर के स्थानीय कबड्डी खिलाड़ियों को सहभागिता नहीं मिल पाती है इसको लेकर भाजपा स्लम सेल के अध्यक्ष कृष्णा भुजबल ने भाजपा शहर अध्यक्ष व विधायक निरंजन डावखरे और विधायक संजय केलकर को निवेदन देकर इस मामले में पहल करने का आग्रह किया , भुजबल के निजी आग्रह के बाद विधायक संजय केलकर ने इस मुद्दे को लेकर महापालिका के क्रीड़ा अधिकारी से संपर्क साधा और उनसे इस मामले को लेकर चर्चा की , इसके बाद भाजपा शहर अध्यक्ष डावखरे ने कबड्डी स्पर्धा में स्थानीय खिलाड़ियों और टीमों को वरीयता दिए जाने की मांगों को लेकर ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा से मुलाकात की और इस मुद्दे पर उन्होंने उनके साथ चर्चा भी की तथा आयुक्त को भी निवेदन दिया गया है  |

बता दे कि ठाणे शहर की अनेक संस्थाएं जैसे मावळी मंडळ , होतकरू क्रीडा मंडळ भारत स्पोर्ट क्लब , विठ्ठल क्रीडा मंडळ , ओम वर्तकनगर क्रीडा मंडळ , अरुण क्रीडा मंडळ , शिवतेज क्रीडा मंडळ , स्फूर्ती सेवा मंडळ , संकल्प क्रीडा मंडळ जैसी संस्थाओं के कबड्डी खिलाड़ियों को ठाणे मनपा द्वारा आयोजित कबड्डी स्पर्धा में वरीयता देने की मांग की गई है कहा गया है कि यदि प्रशासन उन्हें वरीयता देता है तो ऐसे खिलाड़ियों के बेहतर राष्ट्रीय भविष्य का मार्ग भी साकार हो सकता है ठाणे शहर के कबड्डी खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा ताकि वह अवसर आने पर राष्ट्रीय कबड्डी टीम का भी हिस्सा बन सके , इन संभावनाओं को देखते हुए भाजपा स्लम सेल के अध्यक्ष कृष्णा भुजबल का कहना है कि ठाणे शहर में एक से बढ़कर एक कबड्डी खिलाड़ी है महिला हो या पुरुष दोनों ही वर्ग के खिलाड़ियों की यहां भरमार है लेकिन उन्हें स्थानीय कबड्डी स्पर्धा में मौका ही नहीं मिल पाता है जो चिंता की बात है और ठाणे महानगरपालिका के क्रीडा अधिकारी सौ. मीनलताई पालांडे भी छत्रपति पुरस्कार विजेता रही हैं कृष्णा भुजबल ने अपने निवेदन के माध्यम से ठाणे मनपा के सर्व पक्षीय नगरसेवकों से आग्रह किया है कि वे दलगत बातों से ऊपर उठकर इस मामले में निजी रुचि लें ताकि ठाणे मनपा संचालित सभी कबड्डी स्पर्धा में स्थानीय खिलाड़ियों को विशेष वरीयता ता मिलने का मार्ग साकार हो सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *