स्थानीय प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन के लिए पक्का घाट का किया निरीक्षण 

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      शासन के निर्देशानुसार नवरात्र का पर्व दिए गए गाइड लाइन के अनुसार क्षेत्र में मनाया जा रहा है सोमवार को मूर्तियों का विसर्जन होना सुनिश्चित है सभी मूर्तियां अपने अपने स्थानों से छोटे छोटे वाहनों में रखकर बिना भीड़ भाड़ बनाये सीधे विसर्जन स्थल पर पहुचेंगी और मूर्ति विसर्जित कर लोग शांति पूर्वक घर को लौटेंगे , शनिवार को गोला सरयूं नदी के पक्का घाट पर एस.डी.एम. गोला राजेन्द्र बहादुर , सी.ओ. गोला श्याम देव बिन्द , कोतवाल गोला संतोषकुमार सिंह , नगर पंचायत कर्मियों के साथ पहुच कर नगर पंचायत गोला में स्थापित मूर्तियों के विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया साथ ही पथ प्रकाश साफ सफाई व नाव की समुचित व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया शेष ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली प्रतिमाओं को अलग अलग सरयूं नदी घाटों पर व्यवस्था दी गयी है   |

प्राप्त विवरण कर अनुसार गोला थाना क्षेत्र में इस करौना काल मे ग्रामीण व नगरपंचायत मिला कर कुल 91 मूर्तिया स्थापित की गई है जिसमे नगर पंचायत में पिछले वर्ष कुल 32 मूर्तिया रजिस्टर्ड थी परंतु इस वर्ष कुल 12 मूर्तिया स्थापित हुई है पिछले वर्ष कुल गोला थाना क्षेत्र में नगर व देहात मिलाकर 110 मूर्तिया स्थापित की गई थी , नगर पंचायत गोला में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन पक्का घाट व देहात क्षेत्र से आने वाली मूर्तियों का विसर्जन गोला के वेवरी घाट पर किया जाएगा , शेष देहात क्षेत्र की मूर्तियां सन्निकट सरयूं नदी घाटों पर विसर्जित की जाएगी , विसर्जन के समय जगह जगह पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद होगी , स्थानीय प्रशासन का कहना है कि शांति पूर्वक शासन के गाइड लाइन व निर्देशो के अनुसार विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा कोई भी व्यक्ति अशांति फैलाने का कोशिश किया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी    |