स्पोर्टिंग क्लब कमेटी चुनाव आमने सामने भाजपा और शिंदे गुट

ठाणे  ।  भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट के बीच सेंट्रल मैदान स्पोर्टिंग क्लब कमेटी चुनाव को लेकर विवाद पैदा हो गया है सबसे अचंभित करने वाली बात यह है की भाजपा के राजेश माधवी ने एमसीए सदस्य पद पाने के लिए शरद पवार समूह से उम्मीदवारी मांगी है इसके अतिरिक्त एमसीए में भेजे जाने वाले अध्यक्ष, सचिव और सदस्य का चुनाव गुपचुप तरीके से करने की बजाय हाथ उठाकर कराए जाने को लेकर सवाल खड़ा हो गया है भाजपा और शिंदे गट के बीच वर्चस्व की लड़ाई जोर पकड़ने लगी है कुछ दिन पहले सेंट्रल मैदान स्पोर्टिंग क्लब कमेटी का चुनाव हुआ था चुनाव में भाजपा के पांच और शिंदे समूह के चार सदस्य चुने गए थे इस कमेटी की पहली बैठक में अध्यक्ष, सचिव और अन्य सदस्यों और एमसीए के लिए किस सदस्य को भेजा जाए जैसे विषयों को लेकर काफी चर्चा हुई कुछ सदस्यों ने मांग की कि इन सदस्यों का चुनाव गुप्त मतदान से हो । 

 इस मांग को खारिज करते हुए यह प्रक्रिया गुप्त के बजाय हाथ उठाकर की गई जिसको लेकर सदस्य विकास रेपाले, प्रशांत गावंड और अन्य सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि उम्मीदवार को एमसीए भेजने के लिए गुप्त मतदान की भी मांग की गई थी राजेश मढ़वी ने सदस्यों से गुप्त मतदान के बजाय हाथ उठा कर अपने नाम पर वोट ले लिया आरोप लगाए गए कि निर्वाचित कार्यकारिणी के अन्य पैनल सदस्यों को विश्वास में नहीं लिया जा रहा है , मनमानी चल रही है शरद पवार समूह में मंडली के शामिल होने को लेकर सभी लोगों का विरोध था इसके बाद भी मढवी ने अपना नाम आगे किया अन्य सदस्यों के बारे में विचार नहीं किया जाना  नियम के विरुद्ध है ऐसे आरोप कमेटी सदस्यों ने लगाए हैं।