स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय मे हो रही है घोर लापरवाही 

महाराजगंज / पंकज माणि त्रिपाठी |      कैंपियरगंज मोहम्मद पुर उर्फ हगना ग्राम सभा में ग्राम प्रधान के टोले पर ही शौचालय निर्माण में बेहद धांधली देखी जा सकती है इस टोले पर कई ऐसे लोग हैं जिनका अब तक शौचालय नहीं बना है और कुछ ऐसे भी हैं जो विगत 1 साल से शौचालय का उपयोग भी कर रहे हैं परंतु दूसरी किस्त नहीं दी जा रही है वहीं प्रधान के हितैषी शिवचरण को बगैर शौचालय का निर्माण कार्य पूरा किए ही पूरी राशि भुगतान कर दी गई है जबकि कई ऐसे लोग हैं जो विगत 2 वर्षों से शौचालय के लिए प्रधान और सेक्रेटरी के पास दौड़ दौड़ के थक गए हैं परंतु उन्हें शौचालय बनवाने में कोई मदद नहीं मिल पा रही है यादव टोले पर पन्ने लाल , नंदलाल , मंगरु आदि कई ऐसे कई लोग हैं जो प्रधान और सेक्रेटरी से बार – बार शौचालय के लिए कहते कहते थक गए हैं और अब वे कहना ही छोड़ दिए हैं क्योकि उनका कहना है कि क्या फायदा कहने से जब बनेगा ही नहीं , वही मिर्जा टोले पर भी कमोबेश यही हाल है जिसमें अब्दुल रहीम , अलीजान कोदई , चन्द्रवली आदि ऐसे लोग हैं जो प्रधान के घर का पिछले 3 वर्षों से चक्कर लगाते लगाते थक हार कर आज मजबूर हैं कि उन्हें शौचालय नहीं मिल पा रहा है प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन पर ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी फेर रहे हैं पानी , ऐसे लोगों को चिन्हित कर उचित कार्यवाही होनी चाहिए    |