स्वर्णकार संघ ने क्षतिग्रस्त सड़क के पुनः निर्माण हेतु उठाई आवाज

भदोही |      उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ भदोही के जिलाध्यक्ष संतोष वर्मा के नेतृत्व में गोपीगंज नगर के अंजही मोहाल में मंदिर बाबा कबूतर नाथ से लेकर केड़वरिया त्रिमुहानी तक अधूरी सड़क की इंटरलॉकिंग को पूर्णता प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन , बताते चलें कि मंदिर बाबा कबूतरनाथ से लेकर केड़वरिया त्रिमुहानी तक रोड काफी जर्जर अवस्था में है ! विगत दिनों पहले पी. डब्लू. डी. तथा नगरपालिका गोपीगंज के संयुक्त कार्य से पूरे गोपीगंज नगर के रोड पर इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया मगर ना जाने किस कारणवश मंदिर बाबा कबूतरनाथ से लेकर केड़वरिया त्रिमुहानी तक के रोड का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया , जिलाध्यक्ष संतोष वर्मा से वार्ता के दौरान यह मालूम हुआ कि जब वह नगर पालिका से सड़क निर्माण के लिए मौखिक वार्ता किए तो जवाब मिला कि यह रोड पी.डब्ल्यू.डी. की है नगर पालिका हस्तक्षेप नहीं करेगा यह मालूम होने पर जब पी.डब्ल्यू.डी. में (IGRS कंप्यूटर संदर्भ संख्या 40019820009884) द्वारा एप्लीकेशन दिया गया तो लोक निर्माण विभाग द्वारा यह जवाब मिला की उक्त प्रकरण नगर पालिका परिषद गोपीगंज से संबंधित है पी.डब्ल्यू.डी. भदोही से संबंधित नहीं है यह बात मालूम होते ही जिलाध्यक्ष संतोष वर्मा जी ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए मांग की कि जिन तथ्यों और कारणों से अभी तक सदर मोहाल से लेकर मंदिर बाबा कबूतर नाथ तक समस्त सड़क पर इंटरलाकिंग का निर्माण हुआ है उन तथ्यों और कारणों को यथावत लेते हुए अत्यंत छतिग्रस्त सड़क के इस हिस्से का भी निर्माण होना चाहिए , ज्ञापन देने वालों में संतोष वर्मा  , विजय , किशन सोनी , संजय सेठ , चंदू सेठ आदि उपस्थित थे   |

रिपोर्ट : उमेश दुबे