हफ्ता पर जीवित कांग्रेस का हो रहा है पतन

ठाणे | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता ध्वज का वंदन कर गुरुदक्षिणा देते हैं जबकि कांग्रेस में हफ्ता देने पड़ता है इन्हीं कारणों के चलते आज कांग्रेस का वजूद समाप्त हो गया है उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहीं और भाजपा के ठाणे शहर इकाई द्वारा कोपरी और बालकूम में शञ्चितकेंद्र प्रमुखों की बैठक में उपस्थित लोगों का भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मार्गदर्शन किया , इस दौरान प्रदेश महासचिव व विधायक रवींद्र चव्हाण , विधायक व जिलाध्यक्ष निरंजन डावखरे , विधायक संजय केलकर , प्रदेश उपाध्यक्षा माधवी नाईक , प्रदेश सचिव संदिप लेले आदि पदाधिकारी उपस्थित थे , प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा कोरोना को नियंत्रण में लाने अब तक के सारे प्रसाय विफल साबित हुए हैं कोरोना को लेकर शुरू टीकाकरण मुहीम भी फेल हुआ है टीकाकरण में भारी अनियमितता हो रही है हक्रता वसूली का सत्र शुरू है |

पाटिल ने यह भी कहा कि राज्य में लाखों आम परिवारों को अंधेरे में ढकेलने का काम इस सरकार ने किया है राज्य में स्थित करीब 70 हजार किसानों के बिजली कनेञ्चशन को खंडित कर दिया है ऐसी स्थिति में राज्य की जनता पूरी तरह से निराश हो चुकी है इसका लाभ उठाते हुए महाविकास आघाड़ी की सरकार हक्रता उगाही शुरू कर दी है मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले इस सरकार के मंत्री के जमाई को अभय देने का काम किया गया है वन मंत्री संजय राठोड़ के राजीनामा को सी.एम. ने करीब 15 दिनों तक अपनी जेब में रखा , धनंजय मुंडे का राजीनामा नहीं लिया गया , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने कहा कि राज्य की वर्तमान समय में ऐसी परिस्थिति है कि यहां आपराधियों का ही बोलबाला है उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाएं असुरक्षित हैं पाटिल ने कहा कि राज्य को बचाना है तो जनता को भाजपा के महाराष्ट्र बचाओं अभियान में शामिल होना पड़ेगा , उन्होंने कहा कि साल 1977 के चुनाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी हार का सामना करना पड़ा था , अब जनता आई है अब सिंहासन खाली करो कहते हुए पाटिल ने कहा कि गृह मंत्री अनिल देशमुख को भी राजीनामा देना ही पड़ेगा , उन्होंने कहा कि देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास जिलेटीन विस्फोटक से लदी कार को खड़ा करने वाले सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे पर किसका हाथ है सचिन वाझे को किसने अभय दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *