हम स्वच्छ तो मेरा देश स्वस्थ्य :-सुनील पासवान

गोरखपुर  ।  चरगावां विकास खण्ड के कार्यालय पर कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान, डीपीआरओ ठाकुर हिमांशु शेखर, खण्ड विकास अधिकारी आंनद गुप्ता ने सफाई कर्मियो को स्वछता किट वितरित किया ।

गांव के हर घर व गलियारों को किया जा रहा है सेनेटाइजर :-डीपीआरओ
………………………………………………
इस अवसर पर डीपीआरओ ने कहा कि जनपद में कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए सभी सफाई कर्मियों को स्वछता किट उपलब्ध कराया गया और गांव के हर गली और घरों को पूर्णतः सेनेटाइजर कराया जा रहा है , इसके उपरांत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरगावां (एकला) में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के ईलाज/उपचार हेतु तीस सैय्या का बना आइसोलेशन वार्ड व क्वाटरनेशन प्राथमिक विद्यालय खुटहन व एकला नंबर दो बेनीगंज का निरीक्षण किया ।

गोरखपुर व देश- विदेश में कोरोना वायरस को देखते हुए सभी लोग अलर्ट है तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है जिसके तहत लोगो को भी अलर्ट किया गया है की लोग घर से बाहर न निकले तभी इस वायरस से लोगों को निजात मिल सकता है ।

वही गोरखपुर में बस्ती के रहने वाले कोरोना पीड़ित की सोमवार को मौत हो गयी जिसके कारण स्थानीय प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है वही चरगांवा ब्लाक में सफाई कर्मियो को ड्यूटी के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो सके इसी के तहत आज ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान की अध्यक्षता के तहत सफाई कर्मियों को स्वछता किट देकर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी और कहा कि हम स्वच्छ रहेंगे तो हमारा परिवार और देश स्वच्छ और स्वस्थ्य रहेगा क्योंकि इस रोग के निवारण के लिए कोई भी दवा नहीं बन सका है ।

इसके उपरांत क्वाटरनेशन प्राथमिक विद्यालय खुटहन व प्राथमिक विद्यालय एकला नंबर दो बेनीगंज का निरीक्षण किया , खुटहन व बेनीगंज में तीन लोग बाहर से आकर रुके हुए हैं तत्पश्चात खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पूछने पर उनको कोई भी परेशानी नहीं है , इसी क्रम में सराय गुलरिहा में हो रहे राशन वितरण का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीकांत तिवारी,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी धनंजय कुशवाहा, चिकित्सा अधिकारी डॉ० केशरी नंदन,डॉ०संतोष, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक बृजेश दुबे,एडीओ पंचायत श्रीकृष्ण वर्मा,पूर्व प्रमुख रामआसरे निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव,ग्राम प्रधान सलाहुद्दीन, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश निषाद, मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।