हाकर्स पिता का सहारा बनना चाहती है पायल 

मुंबई |      पायल के पिता सड़क पर नींबू , मिर्ची , धनिया बेचते हैं आये दिन नगरपालिका के अधिकारियो की परेशानी के कारण बिक्री पर असर पड़ता रहता हैं जिसकी वज़ह से घर बड़ी मुश्किल से चलता हैं चार बहनों में पायल सबसे महत्वाकांक्षी हैं बड़ी होकर सीए बनकर अपने पिता का सहारा बनना चाहती हैं लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से पायल के पिता पढ़ाई का ख़र्च उठाने में असमर्थ हैं पायल के पिता को समाचार पत्र द्वारा महासर माता ट्रस्ट की जानकारी मिली और उन्होनें उनसे सम्पर्क किया , महासर माता ट्रस्ट ने पायल की बारहवीं क्लास की फीस भरने का निर्णय लिया , ट्रस्ट के संस्थापक एवं सचिव देवेन्द्र रा. शर्मा ने पायल की काॅलेज आर. के. मेमोरियल हाई स्कूल में जाकर उनके पिता जगराम प्रसाद को फीस का धनादेश सौंपा , इसमें सुरेश खेड़िया , निर्मल अग्रवाल , मनोहर अग्रवाल , तरूण शर्मा , संजय अग्रवाल , विपिन मित्तल ने अपना सहयोग दिया      |