हाथरस की बेटी मनीषा के लिए न्याय की मांग :- अध्यक्षा माता दविंदर कौर

ठाणे |     सतगुरु तेरी ओट ट्रस्ट व गुरुद्वारा की अध्यक्षा माता दविंदर कौर ने बेटी मनीषा के साथ हुई घटना को बहुत दुखदाई घटना बताया है ऐसी घटना देश के किसी भी राज्य में नहीं होनी चाहिए लेकिन इस तरह की घटना बार – बार घट रही है सरकार का इस मुद्दे पर बिल्कुल ध्यान नहीं है , उन्होंने कहा कि लड़की तो चाहे सवर्ण की हो या दलित परिवार की हो वह तो आखिरकार लड़की ही है इस विषय पर हमारा यही व्यक्तव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी को सहमती के साथ मिलकर ऐसा कानून लोकसभा और विधानसभा में पारित करें कि इस तरह की घटना का अंजाम देने वाले नरभक्षीयों को फांसी की सजा के साथ ही उनके हाथ – पैर काटकर पत्थरों से मार देना चाहिए साथ ही ऐसे मामलों को तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट में फैसला सुना कर फांसी की सजा देनी चाहिए वही यूपी पुलिस ने इस कांड में जो भूमिका निभाई है वह बहुत ही शर्मनाक है पुलिस ने जिस तरह से पीड़िता के परिजनों को दाह संस्कार करने का मौका नहीं दिया वह भी गलत ही हुआ इस तरह के पुलिस अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए पुलिस का कर्तव्य था कि उन दरिंदों को दुनिया के सामने पकड़कर लाना चाहिए था योगी के राज्य में जिस तरह से बदमाशों की गाड़ियां कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय पलटी होती है और उनका एनकाउंटर कर दिया जाता है तो इन बलात्कारियों के साथ यह घटना क्यों नहीं घटती है यह भी सवाल उठता है ? इस तरह की एक घटना राजस्थान में भी सुनने को आ रही है ऐसे घिनौने कार्य करने वाले को तुरंत सजा मिलनी चाहिए ऐसे मामलों में प्रशासनिक ढिलवही के कारण ही इन दरिंदों का मनोबल बढ़ रहा है प्रशासनिक अधिकारियों को तो सोचना चाहिए कि यह देश की बेटी है हमारी बेटी है इसलिए इस तरह के मामलों में अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिस तरह से गुंडों पर कार्रवाई करते हैं वैसे ही इस मामले में ढिलवहीँ बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें    |