पालकमंत्री के हाथों जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में ध्वजारोहण

कोरोना के काल में प्रशासनिक अधिकारियों ने एकत्रित होकर किया काम जिला वासियों के सहयोग से जल्द ही जीतेंगे कोरोना से जंग :- पालकमंत्री एकनाथ शिंदे

ठाणे |     जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद जिला वासियों को अपने संबोधित करते समय कहा कि कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए हमलोग एकत्रित होकर कार्य करने में जुटे हुए है और अब पहले की अपेक्षा स्थिति में सुधार आई है उन्होंने कहा कि आगे भी हम सोशल डिस्टेंस , मास्क , सेनेटाइजर , बार बार हाथ धोना आदि कार्य लगातार जारी रखने से ही इस महामारी से निजात मिल सकता है यह बात पालकमंत्री शिंदे ने कहा नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी आरही है और मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन मृत्यु दर को कम करने में सफल है जिला प्रशासन , स्वयंसेवी संस्था , मनपा के सहयोग से बड़े पैमाने पर सुविधा उपलब्ध है मनपा क्षेत्र में ग्लोबल अस्पताल , नवी मुंबई के वाशी सिडको एक्सविजन सेंटर में 1200 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है वही कल्याण , डोंबिवली , अंबरनाथ , बदलापूर , उल्हासनगर , मीरा रोड , भाइंदर , भिवंडी आदि शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में कही 200 बेड्स , 700 बेड्स , 500 बेड्स की क्षमता वाले अस्पताल का निर्माण किया गया है इसके अलावा कोरोना की जांच के लिए निजी लैबों को बड़े पैमाने पर परमिशन दिया गया है साथ ही सभी महानगर पालिकाओं व ग्रामीण इलाकों में सुसज्जित प्रयोगशाला की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है जिले में स्वास्थ्य यंत्रणा मजबूत करने के लिए सालाना निधी के लिए इस समय 22 करोड़ रुपए की निधी जिला अस्पताल व मनपा को दिया है इसके अलावा आपात कालीन निधी से 86 करोड़ रुपए की निधी जिले के लिए उपलब्ध हुआ है यह बात शिंदे ने कहा साथ ही जनप्रतिनिधियों ने इस संकट की घड़ी में आर्थिक सहायता करने के लिए सभी सांसद व विधायकों की निधी से साढ़े सात करोड़ रुपए जिला प्रशासन को मुहैया कराई गई है इन सभी निधियों का उपयोग स्वास्थ्य सुविधा में किया जाएगा इसके अलावा 1 करोड़ 96 लाख का जरूरतमंदो के लिए तैयार अनाज का किट वितरण किया गया जिसमें हजारों लोगों के मदद से 1 करोड़ 94 लाख 60 हजार अनाज के किट का वितरण किया गया इसके अलावा देश के अन्य राज्यों से आये श्रमिकों को उनके मूल गांव में छोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन ने बेहतर तरीके से व्यवस्था की थी ठाणे जिले से अन्य राज्यों के लिए 80 ट्रेन रवाना हुई साथ ही 5 हजार 700 बसों से भी श्रमिकों को उनके गांव पहुचाने की व्यवस्था की गई थी इसके अलावा आने वाले सभी त्योहारों पर प्रशासन के द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाने का आवाहन शिंदे ने किया इस अवसर पर सांसद राजन विचारे , श्रीकांत शिंदे , विधायक संजय केलकर , रवींद्र फाटक , जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर , जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा लोणे , मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिरालाल सोनवणे , उपाध्यक्ष सुभाष पवार , ठाणे मनपा आयुक्त डॉ.विपिन शर्मा , पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर , ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिवाजी राठोड , अतिरिक्त जिलाधिकारी वैदेही रानडे , निवासी उप जिलाधिकारी शिवाजी पाटील आदि उपस्थित थे   |