तेरापंथ भवन में डिजिटल श्रावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

ठाणे |      तेरापंथ भवन में साध्वी अणिमा के सानिध्य में तेरापंथी सभा के तत्वावधान में डिजिटल श्रावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था संघ संपदा एवं श्रावक समाज साध्वी , अणिमा ने अपने प्रेरणामय उद्बोधन में फरमाया संघ संपदा के अनमोल रत्न है ज्ञान , दर्शन , चारित्र जिसकी साधना आराधना के द्वारा शिखर का स्पर्श किया जा सकता है जरूरत है श्रावक समाज में ज्ञान प्राप्ति की उत्कृष्ट ललक जगे श्रुत की आराधना जीवन का लक्ष्य बने तभी ज्ञान का उजला आलोक जन्मों – जन्मों के सघन तम को दूर कर कण – कण को प्रकाशित करेगा दर्शन संपन्न बने यानी हमारी श्रद्धा मजबूत बने संघ तथा संघ पति के प्रति शरीर के रोम – रोम से श्रद्धा रूपी अमृत का वर्षण हो , अनुकूल या प्रतिकूल परिस्थितियों में हमारी आस्था की सघन चट्टान में कहीं भी छेद ना हो , श्रावक समाज चरित्र संपन्न , तप संपन्न बने ताकि हमारा संघ तेजस्वी , वर्चस्वी व यशस्वी बने साध्वी ने कहा तेरापंथी सभा में अच्छा चिंतन किया है हम प्रचार प्रसार के माध्यम से अपनी बात श्रावक समाज के बीच रख रहे हैं मंत्री नवनीत मुथा एवं उसके उत्साहित साथियों ने अच्छा श्रम किया है साध्वी सुधा प्रभा ने कहा कि हम संग समंदर के उजले मोती है संघ मोतियों की माला है हमें संघ की शोभा आभा – विभा को बढ़ाना है चमक व दमक को बनाना है संग संपदा का संरक्षण , संवर्धन एवं अभिवर्द्धन करना है , साध्वी कर्णिका , साध्वी सुधा प्रभा , साध्वी समतव्यशा , साध्वी मैत्री प्रभा ने गण भक्ति का सुंदर गीत प्रस्तुत किया समारोह अध्यक्ष महासभा के सह मंत्री प्रकाश लोढा ने विचाराभिव्यक्ति दी सभा अध्यक्ष सुरेश दक ने स्वागत भाषण एवं मंत्री नवनीत मुथा ने आभार ज्ञापन किया ललित सेठिया , रोहित कोठारी , प्रदीप चोपड़ा , रंजीत जैन , गगन बरडीया तेयुप प्रज्ञा संगीत सुधा ने सुमधुर मंगल संघान किया तेरापंथी सभा द्वारा जे.टी.एन. फेसबुक पेज पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया जिसे देश विदेश में बैठे हजारों लोगों ने देखा एवं आयोजकों को बधाई संप्रेषित भी की इस कार्यक्रम के संयोजक दीपक गोठी ने संगोष्ठी का सुंदर संचालन किया इस आयोजन में कमलेश झाबक , रवि सामरा , विनय बैद , विनोद छाजेड़ , महावीर मेहता , प्रवीण बोहरा का प्रचार प्रसार में सराहनीय योगदान रहा है    |