10 पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

ठाणे  | मुंबई से सटे ठाणे शहर के अपराध शाखा को मिली एक गुप्त सुचना के तहत हत्यारों का जखीरा जप्त कर दो आरोपियों से कुल १० नग देशी पिस्टल, ४० नग जिन्दा कारतूस जप्त कर लिया गया है |
ठाणे शहर अपराध शाखा यूनिट १ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री नितिन ठाकरे को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि अमरावती रेल्वे स्टेशन के पास के कुछ व्यक्ति बडे पैमाने पर पिस्टलों को बिक्री करने आने वाले है इस सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किया गया और अमरावती रेल्वे स्टेशन के पास जाल बिछाकर २ युवक को हिरासत में लिया गया उनकी तलाशी में कुल १० नग देशी पिस्टल, ४० नग जिन्दा कारतूस मिलने पर जप्त किया गया है ।
पत्रकार परिषद् में ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त सोहेब ईसाक शेख , रहीम हबीब शेख अमरावती के रहवासी है |
और यह कामयाबी ठाणे पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है इससे एक बड़े खतरे को रोका गया है |
ठाणे पुलिस आयुक्त  विवेक फणसलकर ,सह पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा)  प्रवीण पवार, पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) दीपक देवराज , सहाय्यक पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) बाजीराव भोसले के निर्देशन मैं ठाणे अपराध शाखा यूनिट १ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री नितिन ठाकरे , सहाय्यक पुलिस निरीक्षक अविराज कुराडे, समीर अहीरराव व ठाणे अपराध शाखा यूनिट १ के स्टाफ ने इस कारवाई को अंजाम दिया ।

पकड़े गए अभियुक्तों को ७ जनवरी १९ तक पोलिस रिमांड में भेजा गया है आगे की जांच सहाय्यक पुलिस निरीक्षक अविराज कुराडे कर रहे है।