261वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

ठाणे | शहर में स्थित माजीवाड़ा परिसर के तेरापंथ भवन में महातपस्वी आचार्य महाश्रमण के आज्ञानूर्वित शिष्य मुनि अमृत कुमार व सहवर्ति मुनि उपसम कुमार के सानिध्य में 261 वें तेरापंथ स्थापना दिवस पर ठाणे ज्ञानशाला की ओर से आयोजित की गई वेबिनार पर भिक्षु भक्ति , भिक्षु भक्ति के कार्यक्रम की शुरुआत मुनि अमृत कुमार के मंगल उद्बोधन से हुई , मुनि ने अपने मुखारविंद से कहा कि तेरापंथ स्थापना दिवस पर ठाणे ज्ञानशाला द्वारा यह बहुत ही अच्छा प्रयास है कि हम ने ऑनलाइन पर भिक्षु भक्ति का आयोजन किया है मंगलाचरण ठाणे ज्ञानशाला के बाल कलाकार पार्थ दुग्गड द्वारा की गई |

स्वागत ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका भारती सिंघवी द्वारा किया गया ज्ञानशाला के सभी बच्चों ने बहुत ही सुंदर और सुमधुर भिक्षु स्वामी की और तेरापंथ से संबंधित गीतिकाओ द्वारा भक्ति में नया रंग भर दिया सभी बच्चों ने बड़े उत्साह से इस भक्ति में भाग लिया और सभी अभिभावकों ने भी सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया , उपासिका प्रतिभा चोपड़ा ने ज्ञानशाला के लिए विचार व्यक्त कर कहा सच में यह ज्ञानशाला का एक अच्छा प्रयास है ऑनलाइन भिक्षु भक्ति का और ऐसे ही नए-नए टेक्निक से ज्ञानशाला में अच्छा प्रयास कराया जा रहा है ।

तेरापंथ सभा के नवनिर्वाचित सभा अध्यक्ष उपासक जयंतीलाल बरलोटा मुंबईअणुव्रत समिति के कोषाध्यक्ष रमेश सोनी, नवरत्न दुग्गड आदि सभी ने ज्ञानशाला को उत्तरोत्तर इसी तरह प्रगति की ओर ले जाएं ऐसे अपने विचार व्यक्त किए और ऑनलाइन भिक्षु भक्ति की सराहना की मुंबई ज्ञानशाला की विशेष सहयोगी सुमन नवलखा, युवक परिषद ,महिला मंडल की संयोजिकाए एवं समाज के सभी परिवारों की ऑनलाइन भिक्षु भक्ति के कार्यक्रम में उपस्थिति रही इस कार्यक्रम का संचालन अनीता धारीवाल ने बहुत ही सुंदर रूप से किया आभार ज्ञापन ज्ञानशाला के संयोजक सुभाष हिंगड़ ने किया ।