40 घंटे बाद मिली युवक की लाश 

ठाणे । ओवला के मोगरपाड़ा तालाब में डूबे 40 वर्षीय व्यक्ति के शव को 16 घंटे की खोजबीन के बाद बरामद किया गया है , फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भेज दिया है , साथ ही आकस्मित मौत का मामला पंजीकृत किया है , ठाणे मनपा आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख अधिकारी संतोष कदम के मुताबिक सोमवार की शाम करीब चार बजे दिपक राजाराम पवार (40) नामक व्यक्ति ओवला के मोगरपाड़ा गांव स्थित मरी आई मंदिर के निकट मोगरपाड़ा तालाब में तैरने के लिए उतरा था , तालाब में तैरते समय अचानक वह डूब गया।
 घटना की जानकारी आस-पास के लोगों ने स्थानीय कासरवड़वली पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी मनपा के आपदा प्रबंधन कक्ष को पौने पांच बजे तालाब में व्यक्ति के डूबने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन टीम के आठ जवान, दमकल विभाग के 12 जवान और टीडीआरएफ के 15 जवान एक फायर टेंडर, एक रेस्क्यू वाहन, शव वाहन सहित छह वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी जवानों ने तालाब में सवा पांच बजे से डूबे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। यह खोजबीन करीब तीन घंटे तक चली। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर खोजबीन मुहिम को बीज में ही रोक दिया गया। दूसरे दिन मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे से पुनः व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई। कुछ घंटों की खोजबीन के बाद व्यक्ति के शव को तालाब से बरामद कर लिया गया। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि शव को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।