नव साहित्य कुंभ के दरबार में कवियों का हुआ जमावड़ा

ठाणे |      साहित्यिक संस्था नव साहित्य कुंभ विगत दो माह से अनवरत गुरूवार एवं रविवार को भारत के विभिन्न प्रदेशों के प्रत्येक जिलों से हर विधाओं के कवियों को आमंत्रित कर भव्य कविगोष्ठी कर रही है दि. 01 अक्तूबर 2020 गुरूवार सायं दिवाकर चंद्र त्रिपाठी के संचालन में हास्य – व्यंग्यकार हरीश शर्मा यमदूत (बरेली – उ.प्र. ) , कृष्ण कुमार दुबे (सुल्तानपुर – उ.प्र.) , डाॅ. प्रमोद कुमार कुश तनहा (मुंबई – महाराष्ट्र) , अंजली श्रीवास्तव (मिर्जापुर – उ•प्र•) ने भव्य काव्यपाठ किया रविवार दि. 4 अक्तूबर 2020 सायं त्रिपाठी के संचालन में 13 वें लाइव का प्रसारण हुआ जिसमें गज़लकारा आफरीन दीबा (बिजनौर – उ•प•) , गीतकार सुनील कुमार वर्मा मंगल (अलीपुर , दुवार – प•बंगाल) , गीतकार डाॅ. रमेश कुमार यादव (मुंबई – महाराष्ट्र) एवं वरिष्ठ कवि , गीतकार पवन कुमार शामली (शामली- उ•प्र•) ने बेहतरीन अंदाज़ में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया , संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम भिनगई (श्रावस्ती) , अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई) , संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण – महाराष्ट्र) , सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर (लखीमपुर खीरी) , संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप (ठाणे – महाराष्ट्र) की देखरेख में सफलता प्राप्त हो रही है कवि गोष्ठी उपरांत आमंत्रित सभी साहित्यकारों को संस्था द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर हौसला अफजाई किया जा रहा है कविगोष्ठी के अंत में त्रिपाठी ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया और गोष्ठी का समापन किया    |