मुंब्रा प्रभाग समिति कार्यालय में दलालों का राज

मुंब्रा | मुंब्रा प्रभाग समिति कार्यालय पर दलालों का अवैध कब्जा है इन दलालों को स्थानीय मनपा पदाधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है जबकि प्रभाग समिति का प्रशासनिक कारभार दलालों के हाथों संचालित हो रहा है जिस कारण स्थानीय लोगों को मामूली कामों के लिए भी दलालों की शरण में जाना पड़ रहा है इन बातों का जिक्र करते हुए ठाणे मनपा में विरोधी पक्षनेता शानु पठाण ने आरोप लगाया है कि एक महीने से यहां की ऑनलाईन सेवा इंटरनेट बंद होने के कारण किसी काम का नहीं रही है जिस कारण लोगों को जन्म , मृत्यू , विवाह व अन्य प्रमाणपत्र नहीं मिल रहा है लेकिन दलालों के माध्यम से यह प्रमाणपत्र तुरंत दिए जाते हैं इन दलालों को प्रभाग समिति अधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त है इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शानु पठाण ने आरोप लगाया है कि मुंब्रा प्रभाग समिति कार्यालय को इस समय अधिकारियों ने दलालों के हवाले कर दिया है किसी भी तरह का प्रमाणपत्र बिना दलालों के सहयोग के नहीं मिल रहा है उनका कहना है कि यदि कोई व्यक्ति प्रमाणपत्र के लिए प्रभाग कार्यालय आता है तो बताया जाता है कि इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण देना संभव नहीं है पठाण ने प्रभाग समिति अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि ऑनलाईन सेवा जल्द शुरू नहीं की गई तो संबंधित अधिकारियों के चेेहरे पर काली पोती जाएगी |

बताया गया है कि एक महिला प्रमाणपत्र के लिए 1500 रुपए खर्च कर आई , मुंब्रा प्रभाग समिति कार्यालय का कई बार उस महिला ने चक्कर काटा , महिला को बताया जाता था कि इंटरनेट बंद है इस कारण उन्हें प्रमाणपत्र नहीं दिया जा सकता है जब इस बात की जानकारी ठाणे मनपा में विरोधी पक्षनेता शानु पठाण को मिली तो उन्होंने मुंब्रा प्रभाग समिति कार्यालय जाकर अधिकारियों से संपर्क किया , पठाण को भी बताया गया कि यहां ऑनलाईन सेवा बंद है नाराज पठाण ने जमकर उक्त अधिकारी की क्लास ली उन्होंने अधिकारी को ऑनलाईन सेवा का अर्थ भी समझाया , पठाण को जानकारी मिली कि अधिकारी जानबूझकर इंटरनेट सेवा शुरू नहीं कर रहा है जिस कारण दलालों को अवैध कमाई का अवसर मिलता है गत एक महीने से तकनीकी खराबी का बहाना कर दलालों के माध्यम से अधिकारी प्रमाणपत्र निर्गत कर रहे हैं इसको लेकर पठाण ने चेतावनी दी कि वे इस मामले को ठाणे मनपा मुख्यालय में भी उठाएंगे , नागरिकों को जानबूझकर अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द इंटरनेट सेवा बहाल नहीं हुई तो संबंधित अधिकारी को कालिख पोती जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *