गोरखपुर शहर के कई इलाकों में दिखा रात्रि लॉकडाउन का असर

गोरखपुर | गोरखपुर में दिन प्रति दिन कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरती है जिसके तहत आज 11/4/2021 से 18/4/2021 तक रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है रात्रि 9 बजे से लॉकडाउन लगने के कारण एक तरफ जहाँ लोगो को घर जल्दी पहुँचने की जल्दी थी वही कई दुकानदारों ने अपनी दुकान समय से पहले बंद कर के कोरोना को हराने के जंग में अपना सहयोग दिया |

वही दूसरी ओर व्यापारियो का कहना है कि पिछली बार की तरह पुलिस द्वारा हुए चालान के भय से हम लोग इस बार समय से पहले दुकान बंद कर रहे है तथा रात्रि 9 बजते ही पुलिस की चहलकदमी देखने को मिली और पुलिस द्वारा लोगो को घर मे रहने का अपील भी किया गया , जहाँ कौवाबाग चौकी इंचार्ज अपने सहयोगी सिपाही प्रमोद सिंह के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने का जिम्मा उठाया , वही कुछ जगहों पर लोग बेखौफ तफरी करते हुए भी नजर आये |

आपको बताते चले कि जहाँ दिनांक 10/4/2021 को गोरखपुर में 320 कोरोना के मरीज पाए गए वही 4 की कोरोना से मौत भी हो गई जिसका खौफ रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर पसरे सन्नाटे से साफ साफ देखा जा सकता था , वही पुलिस चौराहों पर नाकेबंदी कर आने जाने वाले लोगो से पूछताछ करती नजर आयी , शहर के मुख्य चौराहों पर जिला अधिकारी , एस.पी. सिटी एवं एस.एस.पी. द्वारा खुद माहौल का जायजा भी लिया गया साथ ही लोगो को लॉकडाउन का पालन करने था अपने घरों में रहने की अपील भी कि गई  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *