राष्ट्रपति के गोरखपुर आगमन के लिए डी.आई.जी. ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

गोरखपुर | महामहिम राष्ट्रपति महोदय के जनपद गोरखपुर आगमन के दृष्टिगत आज जनपद गोरखपुर के भटहट क्षेत्र में बनने वाले प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास की तैयारियों का व सुरक्षा के दृष्टि से हेलीपैड स्थल का डी.आई.जी. रविन्द्र गौंड ने निरीक्षण किया गया तथा पार्किंग व्यवस्था व कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियी को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक हरगिज़ बर्दास्त नही होगी |

आपको बता दे कि राष्ट्रपति द्वारा आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास हेतु आगमन होना है जिसके लिए सासन व प्रशासन एकदम मुस्तैदी से तैयारी में जुट गया है और भटहट बाजार के सारे पटरी व्यवसायी को हटा दिया गया है व रोड पर पड़ने वाले अतिक्रमण को भी हटवा दिया गया है सासन ने नगर निगम को भी सख्ती से आदेश दे कर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है सूत्रों का कहना है कि सांसद रवि किसन द्वारा भी जल्द ही कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया जाएगा,, जिसमे सुरक्षा व्यवस्था को विशेष महत्व दिया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *