दिवा के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार

ठाणे | दिवा के साथ दशकों से उपेक्षित व्यवहार प्रशासनिक स्तर पर होता रहा है इस समय भी उपेक्षा जारी है इसी का परिणाम है कि दिवा में जानबूझकर कोरोना टीका केंद्र की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है सबसे अधिक दुख की बात यह है कि दिवा उपनगर में इस समय छह लाख से अधिक की आबादी रहती है इसके बाद भी कोरोना संकट का यह दूसरा साल है फिर भी यहां कोविड अस्पताल अब तक साकार नहीं किया गया ऐसे गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा के दिवा विभाग अध्यक्ष एडवोकेट आदेश भगत ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर ठाणे मनपा प्रशासन दिवा  के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है इसे आगे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसी उपेक्षा के खिलाफ आगामी 13 अगस्त को दिवा प्रभाग समिति कार्यालय पर भाजपा के बैनर तले उग्र विरोध आंदोलन का आयोजन किया जाएगा और कोरोना कहर के बात इस समय दिवा के लोग कोरोना टीकाकरण के लिए भी भटक रहे हैं लगातार लिखित तौर पर यहां टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग स्थानीय स्तर पर होती रही है लेकिन प्रशासन इस ओर किसी भी तरह का ध्यान नहीं देता है ऐसी ही स्थिति कोरोना संकट के समय भी देखने को दिवा में मिली थी |

आपको बता दे कि इन बातों का जिक्र करते हुए आदेश भगत का कहना है कि जब कोरोना संकट चरम पर था तो उस समय दिवा में कोविड-19 अस्पताल बनाने की मांग लगातार हुई लेकिन यहां कोविड-19 की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई , जानबूझकर दिवा के साथ यह सौतेला व्यवहार हो रहा है अब यही स्थिति कोरोना टीका केंद्र को लेकर भी है दिवा में अभी और टीका केंद्र खोले जाने की आवश्यकता है इसके लिए ठाणे मनपा प्रशासन के साथ लगातार पत्राचार भी होता रहा है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर उसे नजरअंदाज किया जा रहा है विदित हो कि कोरोना संकट से निपटने के लिए ठाणे शहर के 36 स्थानों पर टीकाकरण केंद्र खोलने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया , इन 36 केंद्रों में दिवा उपनगर का नाम नहीं था , जिस कारण यहां के बुजुर्गों को कोरोना टीका लगाने के लिए 6 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था , इन बातों का जिक्र करते हुए आदेश भगत ने कहा कि उन्होंने दिवा में टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए संघर्ष किया , तब जाकर दिवा ईस्ट में टीकाकरण केंद्र खुला लेकिन दिवा उपनगर की आबादी  को देखते हुए यह टीकाकरण केंद्र कम पड़ रहा है यहां लोगों की लंबी कतार लगी रहती है एवं एक ही केंद्र पर छह लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया जाना कदापि संभव नहीं हो पाएगा , इसके साथ ही टीकाकरण के लिए नियोजित प्रबंधन नहीं किया गया है जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना स्थानीय नागरिकों को करना पड़ रहा है इन बातों का जिक्र करते हुए आदेश भगत बताते हैं कि अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है वे खुद ठाणे मनपा प्रशासन से दिवा में टीकाकरण केंद्र खोलने की मांग लिखित तौर पर करते आ रहे हैं लेकिन ठाणे मनपा प्रशासन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है ऐसी स्थिति में विरोध आंदोलन के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है दिवा पूर्व एस.एन.जी. स्कूल टीकाकरण केंद्र की हालत भी खराब है यहां की लंबी कतार को देखकर कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता है कि घंटों खड़े रहने के बाद भी वे टीकाकरण करवा पाए , इससे बेहतर वे  वापस घर जाना पसंद करते हैं आदेश भारत का कहना है कि इस समय  ठाणे शहर में 50 से अधिक स्थानों पर कोरोना टीकाकरण केंद्र सक्रिय है लेकिन दिवा में  अतिरिक्त केंद्र खोलने के लिए प्रशासन तैयार नहीं है भगत ने आशंका जताई है कि कहीं राजनीतिक साजिश के तहत तो प्रशासन ऐसा कुछ नहीं कर रहा है तथा आदेश भगत की शुरू से ही मांग रही है कि ठाणे मनपा प्रशासन दिवा पश्चिम , गणेश नगर , दिवा पूर्व , साबे गाव आदि स्थानों पर नया कोरोना टीकाकरण केंद्र शुरू करें इससे स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी लेकिन ऐसा संभव नहीं हो रहा है जिस कारण भाजपा आगामी 13 अगस्त को दिवा प्रभाग समिति कार्यालय पर विरोध आंदोलन करने जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *