लांच हुआ 256 GB वाला फ़ोन , यह है कीमत….

दिल्ली |       TCL और Huawei ने मिलकर एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है इस स्मार्टफोन का नाम है FFALCON Thunderbird FF1 है यह फोन बहुत महंगा नहीं है और मिड – रेंज की श्रेणी में आता है साथ ही इसके फीचर भी बहुत शानदार हैं आपको बता दे कि FFALCON Thunderbird FF1 में आगे की तरफ एक दवाई के आकार का 16MP का फ्रंट कैमरा है और फोन के पिछले हिस्से में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.7 ऐपर्चर वाला 64MP का मेन कैमरा , 8MP का अल्ट्रा – वाइड स्नैपर और 2MP का डेप्थ असिस्ट लेन्स शामिल है तथा एंड्रॉयड 11 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन 6.67 इंच के आई.पी.एस. एल.सी.डी. पैनल के साथ आता है जो 20:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो , फुल एच.डी. + रेसोल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट की सुविधा देता है डायमेंसिटी 900 चिपसेट द्वारा संचालित FFALCON Thunderbird FF1 में 8GB RAM है और ग्राहक 128GB और 256GB के स्टोरेज वाले वेरीएन्ट में से चुन सकते हैं       |

आपको यह भी बता दे कि इसकी बैटरी की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4,300mAh की बैटरी से लैस है और साथ में यूजर को 66W की रैपिड चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी इसके अलावा यह फोन डुअल – सिम और 4G/5G सुविधा को सपोर्ट करता है इसमें 802.11 ac वाला वाईफाई , ब्लूटूथ 5.1 और एक यू.एस.बी. टाइप – सी पोर्ट शामिल है एवं चीन में यह फोन 10 सितंबर से मार्केट में उतार दिया जाएगा और FFALCON Thunderbird FF1 का 128GB वाले वेरीएन्ट की कीमत 28,380 रुपये है और 256GB वाला वेरीएन्ट 31,787 रुपये का है तथा FFALCON Thunderbird FF1 चीन के बाहर कहां और कब रिलीज होगा , इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है       |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *