अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वस्थ रहने के लिए किया गया योग

गोला / गोरखपुर ।   जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्व वर्गीय महासभा के राजकुमार जायसवाल के नेतृत्व में युवाओं के साथ सोशल डिस्टेंडिंट का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर  नगर पंचायत बड़हलगंज में स्थित अपने आवास पर  स्वस्थ्य रहने के लिए किया गया योग , इस मौके पर जायसवाल  ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का श्रेय माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है जो योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है , यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है विचार संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है ।

यह व्यायाम के बारे में नहीं है लेकिन अपने भीतर एकता की भावना दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर इस कोरोना के वैश्विक महामारी में योग हमारे जीवन का एक अमूल्य अंग है  इस योग दिवस में प्रमुख रूप से अंकित जायसवाल, रवि जायसवाल , सूरज जायसवाल , नितिन जायसवाल, मुन्नू जायसवाल, कन्हैया जायसवाल , पंडित साहस , पांडेय शिवम् , पांडेय विक्रम , मौसम , आतिश विश्वकर्मा, रवि प्रताम सोनकर, राज जायसवाल, रोहन गौड़, सचिन गौड़ इत्यादि लोग सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखते हुए मौजूद थे  ।